नए साल 2023 में सूर्य-शनि की युति से इन तीन राशियों पर छप्पर फाड़ कर गिरेंगे नोट
Shani Surya Yuti 2023 : ज्योतिषशास्त्र शास्त्र में बताया गया है कि जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका शुभ और अशुभ असर हर राशि के जातकों पर पड़ता है. इसी क्रम में नवग्रहों में से एक शनि का राशि परिवर्तन बहुत अहम माना जाता है. क्योंकि इससे शनि की साढ़े साती और ढैय्या में बदलाव होता है.
Shani Surya Yuti 2023 : नए साल में शनि ग्रह राशि परिवर्तन करके कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. सूर्यदेव भी फरवरी में कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में सूर्य और शनि की युति कई परेशानी लेकर आएगी. शनि और सूर्य पिता पुत्र होने के बावजूद एक दूसरे के शत्रु हैं. नए साल में होने वाली इस युति के चलते कुछ राशियों को लाभ मिलेगा तो कई की परेशानी बढ़ जाएगी.
17 जनवरी 2023 को रात 8 बजकर 2 मिनट पर शनि कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इसके साथ ही सूर्य 13 फरवरी को सुबह 3 बजकर 41 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इसलिए 13 फरवरी को सूर्य और शनि की युति हो रही है. नए साल में अपनाएं वास्तु शास्त्र के बेड रूम सीक्रेट, बिस्तर से दूर करें ये काम
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के लिए सूर्य और शनि की युति शुभकारी रहेगी. क्योंकि इस राशि में सूर्य पंचम और शनि दशम और एकादश भाव के स्वामी होते हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा और मान सम्मान भी पड़ेगा. इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा.
Horoscope 30 December : कुंभ हाथ आया मौका ना जाने दें, मीन दुश्मनों से रहें सतर्क
धनु राशि
इस राशि में सूर्य 9वें और शनि दूसरे और तीसरे भाव के स्वामी है. ऐसे में सूर्य-शनि की युति तीसरे भाव होगी. धनु राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. किस्मत का पूरा साथ भी मिलेगा. लंबे समय से रुका काम फिर एक बार सुचारू रूप से शुरू होगा.
Vastu Tips : किचन में रखे तवे को खुरचा तो राहु देंगे कष्ट
कन्या राशि
कन्या राशि की कुंडली में शनि 5वें और छठे भाव के स्वामी है, साथ ही सूर्य बारहवें भाव के स्वामी भी हैं. ऐसे में शनि-सूर्य की युति से इन राशियों को शुभ परिणाम मिलता दिखेगा. बिजनेस कर रहे लोगों को अधिक मुनाफा होगा. वहीं नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को जॉब के कई ऑफर मिल जाएगे.
आसान नहीं रही PM नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की जिंदगी, फिर भी भाग्य को नहीं दिया दोष