Rajasthan Record break in Liquor sale : राजस्थान में इस बार न्यू ईयर का सेलिब्रेशन बहुत कुछ खास रहा है. सुराप्रेमियों की न्यू ईयर पार्टी के सेलिब्रेशन से राज्य सरकार के आबकारी विभाग को जमकर आय हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नववर्ष पर राजस्थान में करीब 163 करोड़ रुपए की मदिरा की बिक्री हुई है. इस खबर में जानिए, कौन से जिले में मदिरा की खपत हुई ज्यादा और कौन सा जिला नहीं है सुराप्रेमी. पढ़ें पूरी खबर.


नए साल पर राजस्थान में करीब 163 करोड़ की बिक्री


31 दिसंबर को साल के आखिरी दिन के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. पाश्चात्य संस्कृति की यह परम्परा अब हमारे देश में भी घर कर चुकी है. इसका प्रमाण है नववर्ष से पूर्व प्रदेश में जमकर हुई शराब बिक्री. आबकारी विभाग के आंकड़े यह साबित करने के लिए काफी हैं कि नववर्ष पर मदिरा का खुमार प्रदेशवासियों पर जमकर रहा है.


राजधानी जयपुर इस मामले में दूसरे जिलों से कहीं आगे है और यहां पर 25.69 करोड़ रुपए की शराब बिक्री हुई है. आबकारी विभाग के ज्यादातर डिपो पर 30 और 31 दिसंबर को शनिवार-रविवार के चलते बिक्री कम रही, लेकिन 29 दिसंबर को कार्यदिवस होने के चलते सबसे अधिक मदिरा का उठाव रहा.


आरएसबीसीएल के प्रदेशभर में अलग-अलग डिपो से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर का उठाव हुआ. इस दौरान राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल के गोदामों से भी बड़ी मात्रा में देशी मदिरा और राजस्थान निर्मित मदिरा की जमकर बिक्री हुई. इस तरह न्यू ईयर के मौके पर प्रदेशभर में 163 करोड़ रुपए से अधिक की शराब बिक्री हुई है.



न्यू ईयर पर मदिरा बिक्री का गणित


- प्रदेशभर में 163.12 करोड़ रुपए की हुई शराब बिक्री


- 51.04 करोड़ रुपए की देशी मदिरा और RML की बिक्री


- जबकि 112.08 करोड़ रुपए की बिक्री हुई अंग्रेजी शराब और बीयर की


- कुल 92.61 लाख बल्क लीटर मदिरा की हुई नववर्ष पर खपत


- 25.44 लाख बल्क लीटर अंग्रेजी मदिरा की हुई खपत


- तेज सर्दी के बावजूद 19.89 लाख बल्क लीटर बीयर की खपत


- 6.46 लाख बल्क लीटर RML की रही बिक्री


- जबकि 40.82 लाख बल्क लीटर देशी मदिरा की बिक्री


बात यदि जिलेवार मदिरा बिक्री के आंकड़ों की करें तो इस मामले में जयपुर सबसे आगे है. आबकारी विभाग ने जयपुर जिले को जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण दो हिस्सों में विभाजित कर रखा है. दोनों जिलों की सम्मिलित शराब बिक्री का आंकड़ा 25.69 करोड़ रुपए रहा है. वहीं अकेले जयपुर शहर में भी प्रदेश के सभी जिलों की तुलना में सर्वाधिक शराब बिक्री रही है. जबकि राजधानी जयपुर के ही नजदीक करौली जिले में नववर्ष पर मदिरा की सबसे कम खपत हुई है.



मदिरा गटकने में कौन से जिले आगे, कौन पीछे ?


- सर्वाधिक 18.73 करोड़ रुपए की शराब बिक्री रही जयपुर शहर में
- जयपुर ग्रामीण जिले में 6.96 करोड़ रुपए की शराब बिक्री
- दूसरी सबसे अधिक शराब बिक्री हुई अजमेर में 10.49 करोड़
- तीसरी सर्वाधिक 9.82 करोड़ की शराब बिक्री हुई अलवर में
- चौथी सर्वाधिक 8.59 करोड़ की शराब बिक्री हुई जोधपुर में
- पांचवी सर्वाधिक 7.17 करोड़ की शराब बिक्री हुई सीकर में
- गुजरात सीमा के नजदीकी जिलों में भी अधिक रही शराब बिक्री
- पाली में 6.62 करोड़, सिरोही में 4.31 करोड़ की शराब बिक्री
- सबसे कम 1.11 करोड़ की शराब बिक्री रही करौली जिले में
- डूंगरपुर में दूसरी सबसे कम 1.22 करोड़ रुपए की बिक्री
- 1.76 करोड़ की तीसरी सबसे कम शराब बिक्री हुई प्रतापगढ़ में