Jaipur: शिवभक्तों के लिए देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंग दर्शनों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) का उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) शिवभक्तों के लिए पर्यटन व धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए चार ज्योतिर्लिंग दर्शन कराने के लिए विशेष भारत दर्शन योजना शुरू करेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- जानिए Rajasthan के किसान ढिल्लों की कहानी, जिनका जिक्र PM Modi ने किया!


आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर (Yogendra Singh Gurjar) ने बताया कि भारत दर्शन पैकेज के तहत उज्जैन के महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, गुजरात के द्वारका स्थित नागेश्वर एवं सोमनाथ मंदिर के साथ स्टेच्यू आफ यूनिटी द्वारकाधीश मंदिर, साबरमति आश्रम शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें- सावधान! एक बार सर्जरी होने के बाद फिर फैल रहा ब्लैक फंगस, चौंकाने वाला खुलासा


जयपुर से जाने वाले यात्रियों का उत्साह देखते ही बन रहा है. अब तक ट्रेन में 200 से अधिक टिकट बुक हो चुके हैं. यह ट्रेन जयपुर (Jaipur) 11 अगस्त को जयपुर पहुंचेगी. 18 अगस्त को ट्रेन जयपुर पहुंचेगी. यात्रा की शुरुआत 10 अगस्त को श्रीगंगानगर से शुरू होकर भटिंडा, अम्बाला, दिल्ली के रास्ते रेवाड़ी, अलवर, जयपुर होते हुए 9 दिन में पर्यटकों को महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर एवं सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के साथ स्टेचू ऑफ यूनिटी, द्वारकाधीश मंदिर और साबरमती आश्रम के दर्शन कराए जाएंगे.


यात्रियों को साथ ले जानी होगी दवाई 
यात्रियों को कोरोना के दिशा निर्देशों और वैक्सीनेशन (Vaccination) की पालना करनी होगी. सामाजिक दूरी की पालना के साथ ही कोच को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाएगा. दवाई आदि यात्रियों को साथ ले जानी होगी. ट्रेन में ऐसी तथा नॉन ऐसी दोनो प्रकार के कोच रहेंगे. गुर्जर ने बताया कि इस यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, गंतव्य स्टेशन पर धर्मशाला में रहने तथा स्टेशन से धर्मशाला तक बस से लाने और ले जाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की गयी है. ट्रेन का किराया स्लीपर श्रेणी में 8,505 रुपये प्रति व्यक्ति तथा थ्री एसी श्रेणी में 14,175 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है.