Kota: कोटा के रामपुरा थाना इलाके के लाडपुरा लाल जी की घाटी स्थित अराकेन बड़ी मस्जिद के पास बने मदरसा फुरकानिया पर नोटिस चस्पा किया गया.इसी तरह से जयपुर में मोती डूंगरी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास स्थित हॉउस नंबर दो को सीज किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनआईए की जांच के बाद पीएफआई संगठन के दो कार्यालयों को आतंकवाद की आय मानते हुए अटैच किया गया है. कोटा में संपत्ति अटैच होने की पुष्टि रामपुरा कोतवाली पुलिस ने की है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को एनआईए की टीम पहुंची थी, जहां पर एक बिल्डिंग पर एक नोटिस अटैच करने का चस्पा किया गया है.


18 फरवरी को भी की थी इस बिल्डिंग में कार्रवाई : बीते 18 फरवरी को भी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम कोटा पहुंची थी. यहां उन्होंने दो जगहों पर कार्रवाई की थी, जिसमें एक विज्ञान नगर थाना इलाके में थी.


वहीं, दूसरी कार्रवाई इसी बिल्डिंग पर की गई थी,जहां पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला.पास में स्थित मस्जिद में भी एनआईए की टीम गई थी और मस्जिद के सदर से बातचीत की और काफी सारी जानकारियां जुटाईं थी. 


इसी इलाके में पीएफआई का पुराना ऑफिस स्थित था.ऐसे में वहां भी नोटिस चस्पा किया गया था.पीएफआई के अध्यक्ष के खिलाफ पेश हुआ था चालान : एनआईए ने बीते 6 महीने में कोटा संभाग में चार बार कार्रवाई को अंजाम दिया है. पहली बार में कोटा के सांगोद निवासी पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ मिर्जा और बारां में एसडीपीआई के प्रदेश सचिव सादिक सर्राफ पर कार्रवाई की थी.सादिक सर्राफ बारां से गिरफ्तार किया था, जबकि आसिफ मिर्जा को केरल से गिरफ्तार किया गया.


हाल ही में 17 मार्च को दोनों आरोपियों के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट भी फाइल की है. एनआईए की जांच में आरोप लगाया गया है कि जयपुर और कोटा स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यालय का उपयोग आरोपियों और संगठन के कैडरों द्वारा आतंकी प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिए किया जा रहा था.ऐसे में इन संपत्तियों को भी अटैच किया गया है.


ये भी पढ़ें- Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट, दिल्ली से अजमेर के बीच होगा टॉयल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण ने ली जानकारी


Reporter- KK Sharma