Man burns woman: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में अपराध की एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है, जिसे सुनकर लोग दहल गए. टेक अरबपति एलन मस्क तो बुरी तरह बिफर गए और X पर लिखा - बहुत हो चुका.
Trending Photos
Crime in US : न्यूयॉर्क के सबवे में एक भयानक आपराधिक घटना हुई है. यहां एक व्यक्ति ने ट्रेन में सोती हुई महिला को जलाकर उसकी हत्या कर दी. हत्यारे ने कोनी आइलैंड-स्टिलवेल एवेन्यू स्टेशन पर इस घटना को अंजाम दिया. हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस दहला देने वाले हादसे ने अमेरिका को हिला दिया है और यहां दिनोंदिन बढ़ रहे अपराधों, सुरक्षा को लेकर बहस छेड़ दी है.
यह भी पढ़ें: 50 रुपए किलो में भारत से गोबर खरीद रहे ये देश, दिनोंदिन बढ़ रही डिमांड, जानें वजह
महिला के कपड़ों में आग लगाकर उसे जलता देखता रहा
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, घटना सुबह साढ़े सात बजे की है. जब ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी. तभी एक व्यक्ति पीड़िता के पास पहुंचा जो ट्रेन के डिब्बे के अंत में शांतिपूर्वक बैठी थी. फिर हमलावर ने महिला के पास जाकर एक लाइटर से उसके कपड़ों में आग लगा दी. देखते-देखते महिला कुछ ही सेकंड में बुरी तरह जलने लगी. हमलावर उसे जलता हुआ देखता रहा. वहां के सिक्योरिटी पर्सनल्स धुआं और आग देखकर महिला के पास पहुंचे और तुरंत आग बुझाई लेकिन तब तक महिला बुरी तरह जल चुकी थी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. कुछ ही मिनटों के अंदर हुए इस घटनाक्रम ने यात्रियों को दहशत में डाल दिया. लोग बुरी तरह घबरा गए
यह भी पढ़ें: भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ क्यों नहीं लगाने दे रहे स्थानीय लोग? ठेकेदारों को नहीं मिल रहे मजदूर
बेहद विकृत अपराध
इस हमले को लेकर NYPD कमिश्नर जेसिका टीश ने कहा कि यह सबसे विकृत अपराधों में से एक है. इस खौफनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर महिला को जलते हुए देख रहा है.
यह भी पढ़ें: भारत को वो पड़ोसी देश जिसमें रहते हैं कई हजार मुस्लिम पर नहीं है एक भी मस्जिद, नमाज अदा करने....
अवैध प्रवासियों पर फिर बहस शुरू
महिला को जलते हुए देखने के बार हमलावर वहां से भाग निकला, लेकिन पुलिस ने उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया. वह दूसरी ट्रेन में बैठकर भागने की कोशिश कर रहा था. हमलावर ग्वाटेमाला का एक प्रवासी है जो साल 2018 में एरिजोना से होते हुए अमेरिका में अवैध तरीके से दाखिल हुआ था.
महिला से अपरचित था हमलावर
अब बड़ा सवाल यह है कि हमलावार ने इस खतरनाक अपराध को अंजाम क्यों दिया? पुलिस इस बारे में जांच-पड़ताल कर रही है लेकिन अब तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि हमलावर पीड़िता को नहीं जानता था. हमलावर का न्यूयॉर्क सिटी में उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है. फिर ऐसे में उसने महिला की इतनी बेदर्दी से हत्या क्यों की? यह सवाल कायम है.
भड़के एलन मस्क
इस क्रूर हमले से टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क भड़क गए हैं. उन्होंने X पर लिखा, 'बहुत हो चुका. ' साफ तौर पर उनका यह बयान अवैध रूप से अमेरिका में आए अप्रवासियों को लेकर है. बता दें कि अमेरिका में चोरी, हत्या, गोलीबारी की घटनाएं बढ़ रही हैं और इसके लिए अप्रवासियों को जिम्मेदार ठहराया जाता है.