गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, नाग-नागिन ही नहीं यहां गांव भी प्रेमी-प्रेमिका, दिलचस्प है राजस्थान के इन 40 गांवों की कहानी
Unique Village of Rajasthan : आपने कई प्रेमी जोड़े देखें होंगे, बॉय-फ्रेंड गर्ल फ्रेंड, नाग-नागिन, लेकिन क्या आपने किसी प्रेमी गांव के बारे में सुना है. चलिए आपको बताते हैं राजस्थान के एक ऐसे जिले के बारे में जहां 40 प्रेमी गांव है.
Unique Village of Rajasthan : आपने कई प्रेमी जोड़े देखें होंगे, बॉय-फ्रेंड गर्ल फ्रेंड, नाग-नागिन, लेकिन क्या आपने किसी प्रेमी गांव के बारे में सुना है. चलिए आपको बताते हैं राजस्थान के एक ऐसे जिले के बारे में जहां एक दो नहीं बल्कि 20 प्रेमी गांव है और उनकी 20 प्रेमिकाएं भी है. यह दिलचस्प जगहें राजस्थान के झालावाड़ में है. जहां कुल 20 ऐसे गांव है जो जोड़े से हैं, यानि कुलमिलाकर 40 गांव.
दरअसल झालावाड़ जिले में आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए गांवों के ऐसे नाम रखे गए हैं जो जोड़े से है. इन्हीं नामों के चलते इन गांवों के लोग एक दूसरे को हंसी मजाक भी करते हैं. प्रेमी गांव वाले लोग अपने आप को लड़के वाले तो प्रेमिका के गांव वाले अपने आप को लड़की वाले बताते हैं. साथ ही इन गांवों के नाम भी बेहद दिलचस्प है.
झालावाड़ के 8 पंचायत समितियों में 500 से ज्यादा गांव है, इनमें से 40 गांव जोड़े के रूप में पहचान रखते हैं. इससे इन गांवों में आपसी सौहार्द और भाईचारा भी देखने को मिलता है. यहां के स्थानीय लोग बताते हैं कि सालों पहले बड़े गांव के पास छोटे गांव का बसे. लिहाजा ऐसे में इन गांवों से मेलजोल-आनाजाना रहे इसके लिए इन छोटे गांवों का नाम बड़े गांवों के फीमेल वर्जन में रखा गया. ग्रामीणों का कहना है कि कभी भी इन गांवों के बीच झगड़ा नहीं हुआ.
ये है गांवों के दिलचस्प नाम
बड़बेला- बड़बेली
धानोदा- धनोदी
रलायता- रलायती
भीलवाड़ा- भीलवाड़ी
कनवाड़ा- कनवाड़ी
खेरखेड़ा- खेरखेड़ी
उचावदा- उचावदी
उचावदा- उचावदी
भूमाडा- भूमाडी
देवर- देवरी
बरखेड़ा- बरखेड़ी
चाडा- चीडी
हतोला- हतोली
अलोदा- अलोदी
बांसखेड़ा- बांसखेड़ी
चछलाव- चछलाई
सोयला- सोयली
सेमला- सेमली
दोबड़ा- दोबड़ी
यह भी पढ़ेंः
Weather Update: पूरे भारत में बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल