अब अमेज़न-फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे राजस्थान के हल्दी-मिर्च-धनिया पाउडर के मसाले
Jaipur: अब अमेज़न-फ्लिपकार्ट पर राजस्थान के हल्दी-मिर्च-धनिया पाउडर के मसाले उपलब्ध होंगे. प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने शासन सचिवालय में कॉनफैड उत्पादों को लेकर बैठक की.
Jaipur: राजस्थान के उपभोक्ताओं को राज्य सहकारी उपभोक्ता भण्डार के उत्पाद अमेजन, फ्लिफकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से भी उपलब्ध करवाये जाएंगे. यह उत्पाद उन ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाये जाएंगे जिनकी बाजार में पहुंच, ग्राहकों की संख्या और बिक्री का स्तर ज्यादा हो. साथ ही लोगों की उस प्लेटफार्म के प्रति विश्वास हो.
प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने शासन सचिवालय में कॉनफैड उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्लेटफार्म का चयन कर कॉनफैड पंजीकरण सुनिश्चित करें. उन्होंने उपहार के ब्राण्ड नाम से बेचे जा रहे कॉनफैड उत्पादों (मसाले, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर और अमचुर पाउडर) का उत्पादन बढाने और उन्नत किये जाने निर्देश दिए.
प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि प्रारम्भ में कॉनफैड के उत्पाद ऑनलाइन बिक्री के लिए जयपुर शहर वासियों के लिए उपलब्ध करवाये जाएंगे. अगले चरण में राज्य के अन्य शहरी क्षेत्र वासियों के लिए उपलब्ध होंगे. उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक जिले के विशिष्ट एवं प्रसिद्ध उत्पादों का चयन करें एवं जिले की सहकारी समिति एवं उपभोक्ता भण्डारों से समन्वय स्थापित कर उपहार ब्राण्ड के नाम से प्रदेश वासियों को उपलब्ध करवाये
रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा कि कॉनफैड के उत्पाद गुणवत्तापूर्ण होते हैं साथ ही उचित दर पर उपलब्ध करवाये जाते है. उन्होंने कहा कि कॉनफैड के उत्पादों की ब्राण्डिग की जाएगी एवं आकर्षक पैकेजिंग कर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराये जाएंगे. उन्होंने कहा कि उपहार पोर्टल को भी लोगों की सहुलियत के अनुसार अपग्रेड किया जायेगा. उन्होंने निर्देश दिये कि जैविक उत्पादों को भी ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए.
अग्रवाल ने कहा कि आम लोगों तक सहकारी उपभोक्ता उत्पादों की पहुंच व्यापक बनाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जैविक उत्पादों की खरीद के लिए किसान संगठनों, सहकारी समितियों एवं एफपीओ के माध्यम से कि जाएगी. उन्होंने निर्देश दिए कि उपहार पोर्टल को अपग्रेड करने के साथ ही उपहार ब्राण्ड के उत्पादों को भी सूचीबद्ध किया जाए.
Reporter- Ashish Chouhan
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें : महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस की दिल्ली में हल्लाबोल रैली, सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें : त्रिनेत्र गणेश मेले में पुलिसकर्मियों पर भड़के विधायक दानिश अबरार, सुनाई खरी-खोटी, जानें क्यों