विराटनगर: इस अवसर पर प्राचार्य शर्मा ने पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भारत के एकीकरण में उनके योगदान से विद्यार्थियों को अवगत कराया. इस अवसर पर एनएसएस इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी महावीर यादव ने उपस्थित एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं एनसीसी के कैडेट्स को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर एनसीसी के एएनओ अमित सैनी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में चलाए गए खेड़ा और बारडोली आंदोलनों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र यादव के नेतृत्व में एनएसएस के स्वयंसेवकों,  एनसीसी के कैडेट्स और विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर तथा आसपास के क्षेत्र से बेकार एवं अनुपयोगी प्लास्टिक से संबंधित वस्तुओं का एकत्रीकरण कर उनका निस्तारण किया. 


इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे. वहीं पावटा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य जय सिंह यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण से शनि मंदिर होते हुए रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़ )का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के विद्यार्थी, स्टाफ एवं स्थानीय नागरिकों ने एकता दौड़ में भाग लिया. एकता दौड़ के पश्चात एनएसएस प्रभारी नरेश कुमार जांगिड़ ने उपस्थित सभी वर्ग के लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई.


रिपोर्टर अमित यादव