Om Birla : मंगलवार को लोकसभा स्पीकर को लेकर राजनीतिक गलियारों में सस्पेंस और ड्रामा का माहौल बना रहा. आखिरकार, मामला चुनाव तक पहुंच गया. एनडीए ने ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. वहीं, लोकसभा उपाध्यक्ष पद की मांग पूरी ना होने पर विपक्ष ने कांग्रेस सांसद के सुरेश को उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मल्लिकार्जुन खरगे से तीन बार हुई बात - राजनाथ सिंह


राहुल गांधी के इस आरोप पर कि मल्लिकार्जुन खरगे से बात करने के बावजूद राजनाथ सिंह ने फोन नहीं किया और हमारे नेता का अपमान किया, राजनाथ सिंह ने जवाब दिया कि खरगे हमारे वरिष्ठ नेता हैं और मैं कल से अब तक उनसे तीन बार फोन पर बातचीत कर चुका हूं.



शरद पवार का बड़ा बयान



शरद पवार ने भी लोकसभा स्पीकर के चुनाव को लेकर बयान दिया है. उन्होंने इंडिया अलायंस को सुझाव दिया कि लोकसभा स्पीकर का चुनाव निर्विरोध होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए.



बीजेपी ने अकेले जीतीं 240 सीटें 


इस बार के चुनाव में बीजेपी ने अकेले 240 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस 99 सीटें जीतने में सफल रही है. ये दोनों दल संसद में सबसे बड़े दल हैं. गठबंधन की बात करें तो एनडीए के सदस्यों की संख्या 292 है, जबकि इंडिया गठबंधन के सदस्यों की संख्या 234 है. विपक्षी गठबंधन को तीन निर्दलीय सांसदों का भी समर्थन प्राप्त है. बाकी के सांसद किस धड़े का समर्थन करेंगे, यह अभी तय नहीं है.


ओम बिरला का लगातार दूसरी बार स्पीकर बनना तय



मोदी 2.0 सरकार में भी लोकसभा स्पीकर रहे
पहले ओम बलराम जाखड़ ही दो बार लगातार स्पीकर बने
बिरला राजस्थान के कोटा से सांसद हैं
लगातार तीसरी बार लोकसभा पहुंचे
2003 और 2008 में कोटा दक्षिण से विधायक चुने गए
2013 में विधायक के रूप में जीत की हैट्रिक बनाई
1991 में BJYM के प्रदेश अध्यक्ष रहे
किसान और सामाजिक कार्यकर्ता



कौन हैं के सुरेश?


केरल की मवेलिकारा सीट से सांसद
आठवीं बार लोकसभा पहुंचे हैं
1998 और 2004 में चुनाव हारे



2012 से 2014 तक UPA सरकार में राज्यमंत्री रहे
2018 में केरल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बने
AICC के सचिव भी रहे
2024 में सीपीआई उम्मीदवार को हराया