CHOMU: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर चौमूं पहुंचे. इस दौरान ओम माथुर ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथ लिया. माथुर ने कहा प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है. प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. मुख्यमंत्री ने गृहमंत्रालय का पद किसी नेता को सौंपा नहीं और खुद के पास समय नहीं होने का बहाना बनाकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधने में जुट जाते हैं. इसीलिए प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओम माथुर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री गहलोत सुबह उठकर केंद्र सरकार के मंत्रियों, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ लगातार बोलते हैं. केंद्र सरकार पर आरोप लगाना उनका एकमात्र लक्ष्य बचा हुआ है. माथुर ने कहा कि खुद के प्रदेश में क्या हो रहा है इस से कोई मतलब नहीं है. प्रदेश की जनता त्रस्त है प्रदेश की जनता इंतजार कर रही है कि कब चुनाव हो और कब इनकी सरकार की छुट्टी हो. 


भाजपा के दबाव में आकर सीबीआई जांच की मांग
वही, अलवर मामले में सीबीआई की जांच के सवाल पर माथुर ने कहा कि जब प्रदेश की कांग्रेस सरकार चारों तरफ से घिरती है तो दबाव में आकर सीबीआई की जांच की अनुशंसा का नाटक करती है. मुख्यमंत्री को खुद बचना होता है तो जांच सीबीआई को दे दी जाती है. अलवर की घटना को जिस तरह से मोड़ दिया जा रहा है. वह दुर्भाग्यपूर्ण है.


यह भी पढ़ें: अलवर केस: आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर शहर बंद, सर्व समाज न्याय संघर्ष समिति ने सजा देने की मांग की


घटना के सबूत मिटाने में जुटी है सरकार


भाजपा के नेताओं का जब दबाब बना तो केवल नाटक करने के लिए एक पत्र सीबीआई को लिख दिया , लेकिन सीबीआई के आने से पहले ही प्रदेश सरकार ने अब अपनी कार्रवाई पूरी कर ली. घटनास्थल अब इस तरह से साफ कर दिया कि वह सीबीआई वाले कुछ निकाल नहीं पाएंगे.