Omicron Alert: जयपुर में 3 जनवरी से होगी सख्ती, न मानने वालों के लिए ये निर्देश जारी
कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करवाने के लिए जयपुर में रोको-टोको अभियान शुरू करने के निर्देश दिए. इसके लिए पूरे जयपुर शहर में विशेष रूप से 200 पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे.
Jaipur: राजधानी जयपुर (Jaipur) में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए 3 जनवरी से सख्ती बरतने का ऐलान किया है. इसको लेकर आज जिला प्रभारी सचिव सुधांश पंत (Sudhansh Pant) ने जिला कलेक्ट्रेट में पुलिस, मेडिकल, नगर निगम समेत तमाम विभाग के अधिकारियों की बैठक ली.
इसमें कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करवाने के लिए जयपुर में रोको-टोको अभियान शुरू करने के निर्देश दिए. इसके लिए पूरे जयपुर शहर में विशेष रूप से 200 पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे. वहीं जयपुर में ऐसे हॉस्पिटल जो कोविड मरीजों के इलाज के चिह्नित है. उनमें बेड की रियलटाइम उपलब्धता की जानकारी आमजन को उपलब्ध करवाने के लिए फिर से पोर्टल शुरू करने के लिए कहा.
यह भी पढे़ं- Rajasthan में बढ़ते कोरोना को लेकर सख्त हुई गहलोत सरकार, इस तारीख से कड़े हो जाएंगे नियम
बैठक में पंत ने सीएमएचओ को ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग करने के निर्देश दिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा कोविड मरीजों का पता लगाकर उन्हें होम आइसोलेट किया जा सके. सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि 3 जनवरी से हम हर रोज सैंपलिंग की संख्या को 7-8 हजार तक कर देंगे और अगले एक सप्ताह में इसे 12 हजार तक ले जाएंगे.
यह भी पढे़ं- रीट भर्ती में पदों की संख्या 50 हजार करने की मांग, बेरोजगारों ने अपनाया प्रदर्शन का अनूठा तरीका
वहीं पुलिस कमीश्नर आनन्द श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि जो कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं, उनको संबंधित थाने के बीट कांस्टेबल के जरिए मॉनिटरिंग करवाई जाए और होम आइसोलेशन की सख्ती से पालना की जाएगी. साथ ही शहर में 200 जवान उतार कर रोको-टोको अभियान शुरू करवाया जाए. इसमें बिना मास्क पहले वाहन चलाने वालों, पैदल चलने वालों, बाजारों में घूमने वाले व्यक्तियों को टोका जाए और मास्क पहनने के लिए बाध्य किया जाए.
बैठक में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव, ADM चतुर्थ शंकर सैनी, जयपुर नगर निगम हैरिटेज और ग्रेटर के कमिश्नर, जयपुर शहर के DCP, CMHO डॉ नरोत्तम शर्मा, डॉ हंसराज, सहित SMS अस्पताल के डॉक्टर और सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
रियल टाइम जानकारी के लिए शुरू होगा पोर्टल
पूरे जयपुर जिलें में 125 प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल है, जहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जा सके. इन हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता का रियल टाइम पता चल सके इसके लिए पोर्टल फिर से शुरू किया जाएगा. कोरोना की दूसरी लहर में भी इस तरह का पोर्टल शुरू किया गया था, जब एक-एक बेड को लेकर जबरदस्त मारामारी थी. वर्तमान में जयपुर के 125 हॉस्पिटल में 11,804 बेड उपलब्ध है, जिसमें 5145 ऑक्सीजन सपोर्ट, 2156 आईसीयू, 1155 वेंटिलेटर सपोर्ट बेड है.
ये भी दिए निर्देश
- अनावश्यक भीड़ भाड़, शादियों, बाजार, मॉल जैसी स्थानों पर भीड़ को कम करने के लिए व्यापारी संगठनों, धर्मगुरुओ सहित अन्य संगठनों से बातचीत कर लोगों से समझाइश का अभियान चलाए.
- नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से पहले की तरह जागरूकता अभियान चलाया जाए. आमजन में मास्क बंटवाए जाए.
- शहर में जगह-जगह ज्यादा पॉजिटिव मिलने वाली जगहों को चिह्नित कर वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाए.