गणेश चतुर्थी पर छोटीकाशी में धूम, भगवान गणेश का पंचामृत से किया अभिषेक
देशभर में गणेश चतुर्थी को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिल रहा है. छोटीकाशी गुलाबी नगरी जयपुर में भी आमजन गणेश चतुर्थी को लेकर उत्साहित है. एक और जहां गणेश चतुर्थी का महापर्व मोती डूंगरी गणेश मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा.
Jaipur: देशभर में गणेश चतुर्थी को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिल रहा है. छोटीकाशी गुलाबी नगरी जयपुर में भी आमजन गणेश चतुर्थी को लेकर उत्साहित है. एक और जहां गणेश चतुर्थी का महापर्व मोती डूंगरी गणेश मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस से ही बदमाश लूट ले गए 24 किलो सोना, मचा हड़कंप
वही जयपुर शहर के अन्य गणेश मंदिरों में भी गणेश उत्सव कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है. इसी कड़ी में सोमवार को पुरानी बस्ती स्थित जय गणेश मंदिर में भगवान गणेश का पंचामृत से अभिषेक किया गया.
मंदिर के पुजारी अनूप जोशी ने बताया कि, तीन दिवसीय कार्यक्रम में मंगलवार को गणेश उत्सव के तहत मेहंदी का कार्यक्रम आयोजित होगा. इसी के साथ ही गणेश चतुर्थी वाले दिन भगवान श्री गणेश का भव्य श्रृंगार किया जाएगा, और भक्तों को प्रसाद वितरण होगा.
Reporter: Anoop Sharma
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें