3 मार्च को `गो क्रांति जन आंदोलन` द्वारा किया जाएगा विधानसभा का घेराव
गो क्रांति जन आंदोलन द्वारा 3 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा. जिसकी जानकारी आंदोलन के संयोजक पंकज डगडगा ने दी.
Jaipur: गो क्रांति जन आंदोलन द्वारा 3 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा. आंदोलन के संयोजक पंकज डगडगा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गो क्रांति जन आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक गाय को मां का दर्जा नहीं दिया जाता.
हिंदू धर्म में गाय को पूजनीय मां का दर्जा दिया गया है. प्रदेश में गौ हत्या, गाय पर अत्याचार के साथ-साथ गोचर भूमि पर भू माफियाओं का कब्जा होता जा रहा है. जिसके चलते गायों को अपनी भूख मिटाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. उन्होंने कहा प्रदेश में गौ हत्या या गौ तस्करी के मामले में अभियुक्त को फांसी की सजा का प्रावधान करना चाहिए.
यह भी पढ़ें : Jaipur में 'मौत' के 32 ब्लैक स्पॉट, 3 सालों में 261 लोगों की गई जान
जिससे कोई भी गाय की तरफ गलत नजर उठाकर नहीं देखे. इसी के साथ ही सरकार को पंचायत स्तर पर गौशाला का निर्माण करवाना चाहिए, जिससे गायों की सही देखभाल हो और वह सड़क पर पड़ा कचरा नहीं खाए. गौशाला में गाय के लिए उचित चारा प्रबंधन होना चाहिए जिससे गाय स्वस्थ रहें, और मानव जाति का कल्याण हो. उन्होंने कहा 3 मार्च को प्रदेश के सभी हिंदू संगठन सामाजिक संगठन मिलकर विधानसभा का घेराव करेंगे.
REPORTER:- ANOOP SHARMA