Jaipur : बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. रामलाल शर्मा ने कहा कि जनहित के कामों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. कांग्रेस के नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं. कौन किसके जन्मदिन पर गया, कौन नहीं गया, इसके लिए लिस्टिंग की जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में किसने किसके जन्मदिन को बधाई दी, कौन किस नेता के गुट में है और अब किसके गुट में गया है. इसका ध्यान रखा जा रहा है. कांग्रेस इन्हीं कामों में व्यस्त है . इधर दूसरी तरफ ग्रामीण इलाकों में बिजली के ट्रांसफार्मर एक से डेढ़ महीने में भी रिप्लेसमेंट नहीं हो रहे हैं.


Sachin Pilot Birthday: प्यार, बगावत और शादी के बाद सचिन पायलट के सियासी सफर की तस्वीरें


बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि रामलाल शर्मा ने कहा की अघोषित बिजली कटौती भी कोढ़ में खुजली का काम कर रही है, ग्रामीण इलाकों में हो रही अघोषित बिजली कटौती के चलते ही चोरी की वारदात बढ़ रही है, लेकिन सरकार अपनी और वर्चस्व की लड़ाई में ही लगी है.


रिपोर्टर- प्रदीप सोनी


जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें


Aaj Ka Rashifal : मेष को प्यार में मिलेगा धोखा, तुला बॉस से बहस ना करें