जयपुर पुलिस का ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड, 145 अपराधियों को किया गिरफ्तार
जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने 341 ठिकानों पर दबिश देकर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे 185 लोगों को पुलिस पूछताछ में लिया. जिसमें कुल 21 केस दर्ज किये. वांटेड अपराधियों की सूचि बनाते हुए पुलिस ने कुल 145 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
Jaipur operation gangster clean bold: राजधानी जयपुर में रविवार अलसुबह पुलिस ने ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड अभियान के तहत बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया. जयपुर पुलिस कमिशनरेट के एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि जयपुर शहर में ऐसे अपराधी जो हथियारों के साथ वारदात करते हैं. गली मोहल्लों में भय पैदा करते हैं. जमीन और संपत्ति के विवादों को निपटाने में भय का माहौल पैदा करते हैं जो आपराधिक गतिविधियां को अंजाम देते है.
जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने 341 ठिकानों पर दी दबिश
आपराधिक गैंग के सदस्य है ऐसे बदमाशों के खिलाफ उनकी आपराधिक गतिविधियों में लगाम लगाने के लिये और उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिये रविवार सुबह से गैंगस्टर क्लीन बोल्ड अभियान के तहत जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने 341 ठिकानों पर दबिश देकर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे 185 लोगों को पुलिस पूछताछ में लिया. जिसमें कुल 21 केस दर्ज किये. वांटेड अपराधियों की सूचि बनाते हुए पुलिस ने कुल 145 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
जयपुर पुलिस की ये टीमें रही एक्टिव
इन अपराधियों को चिन्हित कर इनके ठिकानों और उनकी गतिविधियों की जानकारी और निगरानी के लिये कैलाश चन्द बिश्नोई, अति. पुलिस आयुक्त (प्रथम), पुलिस उपायुक्त (अपराध) ज्येष्ठा मैत्रयी , सुलेश चौधरी, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, चिरंजी लाल, सहायक पुलिस आयुक्त साइबर सेल. सीएसटी टीम प्रभारी पन्नालाल लाल जांगिड़ पुलिस निरीक्षक बनवारी लाल मीणा, पुलिस निरीक्षक और उनकी टीमों द्वारा पिछले कुछ समय से तैयारी की गयी थी.
अपराधियों के इनपुट जमा करने के बाद कुंवर राष्ट्रदीप अति पुलिस आयुक्त (द्वितीय) जयपुर के निर्देशन में ज्ञानचन्द यादव, पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व),वंदिता राणा, पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम), राशि डोगरा डूडी, पुलिस उपायुक्त, जयपुर (उत्तर) और योगेश गोयल, पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) के नेतृत्व में अपराधियों के ठिकानों पर दबिश, गिरफ्तारी और कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे. जिस पर चारों जिलों के डीसीपी द्वारा जयपुर शहर के सभी ACP और थाना अधिकारियों के सुपरविजन में टीमें गठित हुई. इस कार्रवाई में सीएसटी, डीएसटी और थाना पुलिस की टीमें गठित की गयी और संयुक्त रूप से गठित टीमों ने पुरे जयपुर शहर में 484 स्थानों पर एक साथ दबिश देकर अपराधियों को घेरा , आपराधिक ठिकानों की गहन तलाशी की गयी.
ये भी पढ़ें- Jaipur News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताकर 2 करोड़ की रंगदारी के लिए दी धमकी, 007 गैंग के 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार
पुलिस टीमों के द्वारा की गयी कार्रवाई के तहत पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे 186 अपराधी पूछताछ के लिए थानों पर लाये जिनमें से 175 अपराधियों को गिरफ्तार कर 31 प्रकरण दर्ज किये, 119 अपराधियों को धारा 151 सीआरपीसी में, 09 अपराधियों को धारा 110 सीआरपीसी में 107 / 116 में 01 एवं गिरफ्तारी वारंट में 8 को गिरफ्तार किया, अवैध हथियार और अवैध शराब बरामद की गयी और 28 वाहन जब्त किये गये.
जयपुर पुलिस कमिशनरेट के किस क्षेत्र में हुई कार्रवाइयों का ब्यौरा -
- कुल ठिकानों पर दबिश - 151
- कुल पकड़े गए अपराधी - 45
-कुल जब्त वाहन-03
-आर्म्स एक्ट - 03
-एक्स साईज एक्ट- 04
-पूर्व के प्रकरणों में गिरफ्तार:- 01
-जे.सी. -09
151 सीआरपीसी में कार्यवाही :-26
110 सीआरपीसी में कार्यवाही- 03/
वारंटी गिरफ्तार वारंटी 00
जिला (पश्चिम)
-कुल ठिकानो पर दबिश 165
-कुल पकडे गये अपराधी :- 75
-कुल जब्त वाहन - 09
-आर्म्स एक्ट 01
-एक्स साईज एक्ट- 10
-अन्य एक्ट:- 03
- पूर्व के प्रकरणों में गिरफ्तार- 06
-जे. सी. 10
-151 सीआरपीसी में कार्यवाही :- 45
-110 सीआरपीसी में कार्यवाही- 00
-वारंटी गिरफ्तार वारंटी :- 07
जिला (उत्तर)
-कुल ठिकानो पर दबिश :- 105
-कुल पकड़े गये अपराधी :- 46
-कुल जब्त वाहन-05
-जे०सी० - 05
- 151 सीआरपीसी में कार्यवाही :-40
-110 सीआरपीसी में कार्यवाही- 05.
-वारंटी गिरफ्तारी वारंटी - 01
जिला (दक्षिण)
-कुल ठिकानो पर दबिश - 63
-कुल पकडे गये अपराधी - 20
-कुल जब्त वाहन :- 09
-जे०सी० : 07
-एक्स साईज एक्ट में 10
-151 सीआरपीसी में कार्यवाही :-08
-110 सीआरपीसी में कार्यवाही: 01
-107 / 116 सीआरपीसी में कार्यवाही- 01