Jaipur: केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से ही पूरे देशभर में इसके विरोध में लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं.  जयपुर के सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में युवाओं ने प्रदर्शन किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांगानेर स्टेडियम में केन्द्र सरकार के खिलाफ पुष्पेंद्र भारद्वाज ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि 4 साल की इस ठेके की नौकरी देने से देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में है. 4 साल नौकरी करने के बाद युवा अडानी, अंबानी के गोदामों की चौकीदारी करेंगे.


यह भी पढ़ें : जयपुर के बस्सी में ERCP पर महापंचायत, 13 जिलों के किसान जुटेंगे


इस तरह की ठेका प्रथा से युवाओं का भविष्य खतरे में है. इस योजना को केन्द्र सरकार को तुरंत वापस लेना चाहिए. अगर ये कानून वापस नहीं लिया गया तो ये चिंगारी पूरे देश में फैलेगी जिसकी जिम्मेदार केन्द्र सरकार होगी. ऐसे जनविरोधी फैसले मोदी सरकार ने पहले भी नोटबंदी , जीएसटी के रूप में लोगों पर थोपे हैं. किसानों के भारी विरोध के बाद किसानों के काले कानून को वापस लिया गया था, लेकिन अब देश के युवाओं और सेना के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा. देश के युवा स्थायी रोजगार चाहते हैं. इस तरह की ठेके की नौकरियों से युवा संतुष्ट नहीं है. 


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें