जयपुर के बस्सी में ERCP पर महापंचायत, 13 जिलों के किसान जुटेंगे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1224051

जयपुर के बस्सी में ERCP पर महापंचायत, 13 जिलों के किसान जुटेंगे

ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने के लिए संघर्ष समिति की ओर से उत्तरी-पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में जनजागरण अभियान चल रहा है. 

फाइल फोटो

Bassi : जयपुर के बस्सी में ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने के मुद्दे पर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान संघर्ष समिति की ओर पंचायत समिति तूंगा की ग्राम पंचायत अणतपुरा में पंचम किसान महापंचायत हो रही है. महापंचायत में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना मुख्य अतिथि हैं.

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान संघर्ष समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीनदयाल सारस्वत ने बताया कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने के लिए संघर्ष समिति की ओर से उत्तरी-पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में जनजागरण अभियान चल रहा है. इन जिलों के गांव और ढाणियों में जाकर समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामनिवास मीना किसान महापंचायत कर रहे हैं और आमजन को जानकारी देकर केन्द्र सरकार से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने की पुरजोर ढंग से मांग की रही है.

महापंचायत में जयपुर जिले के किसानों के साथ उत्तरी-पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के संघर्ष समिति से जुड़े किसान प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. महापंचायत को पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त चन्द्रमोहन, आईएएस अधिकारी रहे प्रेमचंद, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के पूर्व सचिव प्रभुदयाल मीना, आईआरएस अधिकारी रहे बीपी मीना, अणतपुरा ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच एवं संघर्ष समिति की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष प्रभावती तथा अणतपुरा के सरपंच शिवचरण गुर्जर उपस्थित रहकर किसानों को संबोधित कर केन्द्र सरकार से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की पुरजोर ढंग से मांग करेंगे.

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान संघर्ष समिति प्रदेशाध्यक्ष रामनिवास मीना, अणतपुरा सरपंच शिवचरण गुर्जर, प्रदेश संयोजक अमर सिंह नीमरोठ, राजेश दांतकापुरा, प्रदेश महामंत्री भरत सिंह डागुर, प्रदेश उपाध्यक्ष पूरनमल जाटव,लाखन सिंह खटाना,प्रदेश प्रवक्ता गिरीश अलीपुरा औऱ टोडाभीम के अध्यक्ष कैलाश चंद मीना ने उत्तरी-पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के निवासी किसानों से अधिकाधिक संख्या में महापंचायत में आने की अपील की थी.

रिपोर्टर- अमित यादव

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

Trending news