Shahpura News : प्रभात फेरी और जागरूकता अभियान का आयोजन
राजस्थान के जयपुर में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Shahpura News, Jaipur : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला जयपुर के निर्देश और अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश क.सं. 1. शाहपुरा सुन्दर लाल बंशीवाल, एसीजेएम देवेन्द्र कुमार तथा एमजेएम आदित्य शर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा लाँच किये गये.
दो अभियान 'एम्पॉवरमेंट ऑफ सिटीजन्स थ्रो लीगल अवेयरनेस एण्ड आउटरीज और हक हमारा भी तो है, के तहत मनोहरपुर, नवलपुरा और टोडी गांव के विभिन्न विद्यालयों में प्रभात फेरी और जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.
तालुका विधिक सेवा समिति के प्रभारी मुकेश प्रजापत ने बताया कि पैरालीगल वॉलियन्टर दिनेश कुमार शर्मा कुमार शर्मा ने ग्राम मनोहरपुर, नवलपुरा और टोडी में जाकर विभिन्न विद्यालयों में छात्र छात्राओं के बीच उक्त अभियान के तहत प्रभात फेरी निकलवाकर नालसा मॉड्यूल मेगा विधिक चेतना शिविर के तहत जागरूक करते हुए उनको विभिन्न कानूनी सलाह एवं अधिकारों से अवगत कराया गया.
इसके साथ ही न्यायालय के सहायक नाजिर कुलदीप नावरिया ने बताया कि आज गुरूवार को जयपुर जिला की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अनामिका सारण ने शाहपुरा पहुंचकर एसीजेएम और एमजेएम न्यायालयों का निरीक्षण किया और आगामी 12 नवम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर अधिवक्तागणों के साथ बैठक का आयोजन कर अधिक से अधिक पत्रावलियों में राजीनामा करवाये जाने के लिए सहयोग करने को कहा.
इस पर मौजूद अधिवक्ताओं ने लोक अदालत में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस दौरान बार एसोशिएशन के अध्यक्ष बाबूलाल यादव, सचिव टी एम वर्मा ने जयपुर जिला की सीजेएम श्रीमती सारण का शॉल ओढाकर, पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया.
ये रहे मौजूद
उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, मीडिया प्रभारी जितेश टांक, एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह शेखावत, शिवकुमार शर्मा, जितेन्द्र पलसानिया, नरेश आत्रेय, बाबूलाल देवन्दा, परसाराम जाट,रामकरण सिन्धु एवं रामसिंह चौधरी सहित कई अधिवक्तागण उपस्थित रहे.
रिपोर्टर- अमित यादव
Dug News : अनाज बेचकर जा रहे मध्यप्रदेश के किसान से 25 लाख की लूट