Kotputli: दिल्ली में निवर्तमान मेयर विपिन बिहारी सिंह आज दिल्ली से खाटूश्याम जी जाते वक्त कोटपूतली के जयविलास ग्राडन में रुके जहां बीजेपी जिला मंत्री रविन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकताओं ने माला और साफ पहना कर स्वगात किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निर्वतमान मेयर विपिन बिहारी कोटपूतली के जय विलास में रुकने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया आज दिल्ली में अराजकता की सरकार है जिसे उखाड़ फेंकना जरूरी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद सिंह केजरीवाल बाहर के लोगों को बसा कर अतिक्रमन कर कब्जा करवा रहे हैं. 


यह भी पढे़ं- खेत में पड़े मिले युवक-युवती, गले पर पाए गए कट के निशान


दिल्ली सरकार बांग्लादेशियों रोहिंग्या को बसाने का काम कर रही है. भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन्हें उखाड़ फेंकने का काम किया जा रहा है, क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है. इसे साफ सुधरा रहना जरूरी है. साथ मे कहा कि केजरिवाल सरकार झूठे वादों की सरकार है, जिसको लेकर भाजपा ने पोल खोल अभियान चला रखा है, जिसमें यह संदेश घर घर तक पहुंचाया जा रहा है.


किसी भी हाल में दिल्ली के लोगों के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा. आज हम खटूश्याम जी के दरबार में जा रहे हैं. जहां बाबा से केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकने की दुआ मांगेंगे. साथ ही राजस्थान सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है. 


राजस्थान की जनता समझ चुकी है. आने वाले समय मे प्रदेश की कमान किस को देनी है. इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जय सिंह शेखावत, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री विनोद सिंह तंवर, मन की बात जिला संयोजक अशोक सुरेलिया, नगर महामंत्री जितेंद्र शेखावत, दुर्गेश गुप्ता, एडवोकेट नरेंद्र सिंह, राज सिंह चौहान, सोमेश सिंह तंवर आदि उपस्थित रहें.


Reporter: Amit Yadav