रीट भर्ती 2021 की विज्ञप्ति में अतिरिक्त विषय डिग्री धारियों को शामिल नहीं करने से आक्रोश
26 सितम्बर को आयोजित रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा में ग्रेजुएशन के समकक्ष अतिरिक्त विषय में डिग्री प्राप्त अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल किया गया था लेकिन जब 32 हजार पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई तो इन अभ्यर्थियों को आवेदन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते अब इन अभ्यर्थियों में खासा आक्रोश है.
Jaipur: प्रदेश में 32 हजार पदों पर होने वाली तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती (Third Grade Teacher Recruitment) की विज्ञप्ति 31 दिसम्बर 2021 को बीकानेर निदेशालय (Directorate of Bikaner) की ओर जारी की गई.
साथ ही 10 जनवरी से 9 फरवरी तक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है लेकिन विज्ञप्ति जारी होने के साथ ही प्रदेश के करीब 5 हजार बेरोजगार ऐसे हैं, जिनमें निराशा की भावना छा गई है क्योंकि निदेशालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बीए के समकक्ष अतिरिक्त विषय में डिग्री प्राप्त अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में अब इन अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से गुहार लगाकर अतिरिक्त विषय डिग्री धारियों को भर्ती में शामिल करने की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें- REET 2021: पद बढ़ाने की मांग पर चल रहे आंदोलन को बड़ा झटका, CM Gehlot ने लिया फैसला
गौरतलब है कि 26 सितम्बर को आयोजित रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा में ग्रेजुएशन के समकक्ष अतिरिक्त विषय में डिग्री प्राप्त अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल किया गया था लेकिन जब 32 हजार पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई तो इन अभ्यर्थियों को आवेदन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते अब इन अभ्यर्थियों में खासा आक्रोश है जबकि साल 2016 और साल 2018 में आयोजित रीट भर्ती में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल किया गया और वो अभ्यर्थी वर्तमान में स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ओमिक्रॉन को लेकर सामने आई राहत भरी खबर, सरकारी डॉक्टर का दावा- नहीं होगा कोई नुकसान
भर्ती विज्ञप्ति से बाहर हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि "प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही प्रदेश के करीब 5 हजार से ज्यादा बेरोजगारों पर भारी पड़ रही है. ग्रेजुएशन के समकक्ष अतिरिक्त विषय में डिग्री धारियों को भर्ती में शामिल करने के आदेश सुप्रीम द्वारा दिए गए हैं और पिछली दोनों रीट भर्तियों में इसका लाभ अभ्यर्थियों को मिला है लेकिन रीट भर्ती 2021 की 31 दिसम्बर 2021 को जारी विज्ञप्ति में अतिरिक्त विषय के डिग्री धारियों को शामिल नहीं किया जा रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से गुहार है कि वो इन अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल कर बेरोजगारों को राहत दें."