REET 2021: पद बढ़ाने की मांग पर चल रहे आंदोलन को बड़ा झटका, CM Gehlot ने लिया फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1062071

REET 2021: पद बढ़ाने की मांग पर चल रहे आंदोलन को बड़ा झटका, CM Gehlot ने लिया फैसला

राजस्थान में रीट में पद (REET 2021 Big Update) बढ़ाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को बड़ा झटका लगा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से आज रीट परीक्षा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रेस क्लब में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि इस साल रीट परीक्षा होने जा रही है. 

फाइल फोटो

Jaipur: राजस्थान में रीट में पद (REET 2021 Big Update) बढ़ाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को बड़ा झटका लगा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से आज रीट परीक्षा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रेस क्लब में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि इस साल रीट परीक्षा होने जा रही है. 

अभ्यार्थियों आंदोलनकारियों को परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. अगर बिना परीक्षा पद (REET 2021 Exam) बढ़ा दिए तो जो तैयारी कर रहे हैं उनका क्या होगा. यानी मुख्यमंत्री ने ये साफ कर दिया है कि राजस्थान में रीट के पद नहीं बढ़ाएं जाएंगे. सरकार ने जो नया कैलेंडर जारी किया है नई परीक्षा की तिथि जारी की है उसी के अनुसार परीक्षा होगी. 

यह भी पढ़ें : किसी को भी Vaccination से इनकार का अधिकार नहीं - CM Gehlot

अब देखना होगा कि जो आंदोलन कारी इस मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, उनका क्या फैसला होता है. आपको बता दें कि 24 दिसंबर, 2018 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने 31 हजार पदों पर रीट भर्ती परीक्षा की घोषणा की थी लेकिन इस परीक्षा के आयोजन को करीब 3 साल का वक्त लग गया और 26 दिसंबर 2021 को परीक्षा का आयोजन किया गया लेकिन वर्तमान में अगर थर्ड ग्रेड शिक्षकों के रिक्त पदों की बात की जाए तो करीब 60 हजार पद खाली पड़े हैं. ऐसे में बेरोजगारों ने पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग की है.

Trending news