Jaipur: केंद्र और राज्य सरकार बजट से नाखुश राजस्थान के किसानों की पद यात्रा मंगलवार को जयपुर पहुंचेगी. किसानों की पदयात्रा जयपुर के पांच मार्गों से शुरू हुई थी.  5 दिन बाद किसान जयपुर के शहीद स्मारक पर इकट्ठा होंगे और वहां किसानों की सभा होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन प्रमुख मुद्दों को लेकर यात्रा


किसानों की मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की गांरटी कानून लागू करने,यमुना का पानी जयपुर,सीकर और नागौर जिले में पहुंचाना और 1994 के समझौते की पालना करना,पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को पूर्ण करने के लिए लागत का बजट में आवंटन करते हुए 13 जिले के सभी बांधों और नदियों को जोड़ना,परवान बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना सहित पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया जाए.इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं से नष्ट हुए फसलों के लिए जितना नुकसान—उतनी भरपाई के आधार पर सहायता राशि किसानों को दी जाए.


पैदल यात्रा का ये है रूट


किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट के मुताबिक खेत को पानी,फसल को दाम जैसी मांग को लेकर किसानों की यात्रा शुरू हो गई है.ये यात्राएं आगरा-भरतपुर मार्ग पर दौसा से,दिल्ली-जयपुर मार्ग पर शाहपुरा-त्रिवेणी धाम,बीकानेर-सीकर मार्ग पर ब्रहृमचारी आश्रम-श्री माधोपुर,उदयपुर-अजमेर मार्ग पर गणेश मंदिर दूदू और झालावाड़-कोटा मार्ग पर टोंक की निवाई अनाजमंडी से जयपुर पहुंच रहे है. आज यानी मंगलवार को 5 दिन बाद किसान जयपुर के शहीद स्मारक पर इकट्ठा होंगे और वहां किसानों की सभा का आयोजन होगा. बता दें कि गहलोत सरकार ने हाल ही में बजट जारी किया है.


 


ये भी पढ़ें..


सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ


गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए


Sanchore: छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा


हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी