World News, Pakistani passport rank : एक वैश्विक नागरिकता और आवास सलाहकार कंपनी (global citizenship and residence advisory company) द्वारा जारी की गए एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान को दुनिया के चौथे सबसे कमजोर पासपोर्ट के रूप में रैंक दी गई है. बताया जा रहा है कि लिस्ट में पाकिस्तान 100वें स्थान पर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेनले और पार्टनर्स की सूची में 100वें स्थान पर पाकिस्तान



हेनले और पार्टनर्स की ओर से तैयार किए गए इस सूचकांक में 227 देशों में से पाकिस्तान 100वें स्थान पर है. बता दें कि लंदन आधारित सलाहकार फर्म द्वारा सबसे कम रैंक वाले पासपोर्ट वाले पांच देशों की सूची तैयार गई थी.


पाकिस्तानी पासपोर्ट बहुत कमजोर 


बताया जा रहा है कि इसी साल जनवरी में पाकिस्तानियों को ऑन-आराइवल वीजा सुविधा के साथ 35 देशों का उपयोग करने की अनुमति थी, जिसकी संख्या अब 33 हो गई है, यह दावा पाकिस्तानी न्यूज चैनल  Geo News द्वारा किया गया है. सिंगापुर इस सूचकांक में दुनिया के सबसे अच्छे पासपोर्ट के साथ पहले स्थान पर है, जिससे पांच साल तक लिस्ट में पहला स्थान बनाए रखने वाले जापान को तीसरे स्थान पर धकेल दिया गया है.



सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे मजबूत


दूसरी ओर, सिंगापुर के नागरिकों को दुनिया भर में 227 जगहों में से 193 स्थानों पर बिना वीजा के जाने की अनुमति है. एशिया ने सूचकांक में अपनी परंपरागत दावेदारी को दोहराया है. वहीं जर्मनी, इटली और स्पेन ने दूसरे स्थान पर हैं, जहां के लोग 190 स्थानों तक वीजा के यात्रा कर सकते हैं.


ब्रिटेन और अमेरिका की ये है रैंक


बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में अमेरिका की रैंकिंग गिरावट आई है. जबकि ब्रिटेन ऊपर से चौथे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं अगर अमेरिका की बात करें तो उसकी आठवीं रैंक है. जिसके तहत यहां के लोगों को 183 जगहों पर बिना वीजा के जाने की सुविधा है.


ये भी पढ़ें...


जोहान्सबर्ग में हुआ जोरदार ब्लास्ट, धमाके से हवा में उड़ गईं कारें...देखिए Video