हाथ की वो रेखाएं जिन्हें देखकर आप लगा सकते हैं किसी की बची हुई उम्र का अनुमान
संसार के प्रत्येक व्यक्ति के मन में कभी न कभी यह विचार आता ही है कि आखिर उसकी आयु कितनी है. वह कितने समय तक जीवित रहेगा. वह सोचता है कि काश यह पता चल जाए कि कितनी उम्र तक संसार में रहना है तो वह उसके अनुसार अपने भविष्य की योजनाओं का निर्धारण कर सके.
Jaipur: संसार के प्रत्येक व्यक्ति के मन में कभी न कभी यह विचार आता ही है कि आखिर उसकी आयु कितनी है. वह कितने समय तक जीवित रहेगा. वह सोचता है कि काश यह पता चल जाए कि कितनी उम्र तक संसार में रहना है तो वह उसके अनुसार अपने भविष्य की योजनाओं का निर्धारण कर सके. कौन-सी बीमारी होगी आपको, हाथों की रेखाएं ये भी बताती हैं. मेडिकल साइंस भी आज तक कोई ऐसी तकनीक नहीं बना पाया है, जिससे व्यक्ति की कुल आयु पता की जा सके. हस्त रेखा विशेषज्ञ के अनुसार आप अपनी हस्त रेखा को देख कर जान सकते हैं कि आप की उम्र कितनी होंगी? कितने साल आप जियेंगे. आपकी हथेली के जोड़ पर मौजूद मणिबंध रेखाएं खोलेंगी आपकी उम्र के राज, बताएंगी की आप 100 साल जियेंगे या 75 साल, 50 साल जिएंगे या उससे भी कम.
यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए दूल्हे की अनोखी दीवानगी, हेलिकॉप्टर में आया तो देखते ही रह गया पूरा गांव
क्या होती है मणिबंध रेखा?
हाथ से जिस जगह हथेली जुड़ती है उसे मणिबंध कहा जाता है. आप इसे कलाई भी कह सकते हैं.
मणिबंध पर मौजूद रेखाओं को देखकर जातक की आयु ज्ञात की जा सकती है.
मूलतः कलाई पर मौजूद तीन ही रेखाएं मणिबंध रेखाएं कहलाती हैं.
कुछ लोगों के हाथ में दो मणिबंध रेखाएं होती हैं तो कुछ के हाथ में चार मणिबंध रेखाएं भी होती हैं.
ये रेखाएं आयु, स्वास्थ्य, धन, प्रतिष्ठा एवं सम्मान की सूचक होती हैं.
कितने साल जियेंगे आप?
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यदि कलाई पर चार मणिबंध रेखाएं हों तो उसकी पूर्ण आयु 100 वर्ष होती है.
यदि कलाई पर तीन रेखाएं हों तो 75 वर्ष आयु प्राप्त होती है.
यदि कलाई पर दो रेखाएं हों तो 50 वर्ष वर्ष की आयु प्राप्त होती है.
और यदि कलाई पर एक रेखा हो तो उसकी आयु 25 वर्ष मानी जाती है.
मणिबंध रेखाएं से जुड़ी कुछ अन्य रोचक बातें
मणिबंध से यदि कोई रेखा निकलकर ऊपर की ओर जाती हो तो उसके सोचे सभी कार्य उसके जीवनकाल में पूर्ण हो जाते हैं.
यदि मणिबंध से कोई रेखा निकलकर चंद्र पर्वत की ओर जा रही हो तो वह व्यक्ति कई बार विदेश यात्राएं करता है.
यदि मणिबंध रेखाएं टूटी हुई या कटी-फटी हो तो उस व्यक्ति के जीवन में लगातार बाधाएं और परेशानियां आती रहती हैं. उसका जीवन संकट और संघर्षों से घिरा रहता है.
यदि मणिबंध रेखाएं निर्दोष तथा स्पष्ट हों तो व्यक्ति का प्रबल भाग्योदय होता है.
मणिबंध रेखा जंजीरदार हो तो उसके जीवन में बराबर बाधाएं आती रहती हैं.
मणिबंध रेखा गहरी, लाल और स्पष्ट हो तो व्यक्ति की सर्वत्र रक्षा होती है. संकटों से बचाव होता है.
यदि दो मणिबंध रेखाएं आपस में मिल जाती हों तो दुर्घटना में अंग-भंग होने का योग बनता है.
इन रेखाओं का रंग नीलापन लिए हुए हो तो व्यक्ति रोगी होता है.
पीली मणिबंध रेखाएं विश्वासघात की सूचक है.
जिन लोगों की कलाई पर गोलाकार घेरा बनाते हुए 4 मणिबंध रेखाएं होती हैं, वे बेहद भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोगों की आयु लम्बी होने के साथ-साथ जीवन में खुशियां भी अपार होती है. ऐसे लोगों को जीवन में सफलता भी बहुत जल्द मिलती है. साथ ही ऐसे लोग जिस क्षेत्र में जाते हैं वहां अपनी विशेष पहचान बनाते हैं और उन्नति पाते हैं.