Sanjeevni Hanuman Temple: हनुमान जी के भक्तों के लिए मंदिर का पट सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक खुला रहता है. इस मंदिर में भगवान हनुमान का जन्मोत्सव यानि कि हनुमान जयंती मनाई जाती है.
Trending Photos
Sanjeevni Hanuman Temple: संजीवनी हनुमान मंदिर. इस मंदिर को लोग मनकी पॉइंट के नाम से भी जानते हैं. हिमाचल प्रदेश के कसौली में यह मंदिर वायु सेना क्षेत्र के अंदर पहाड़ी पर स्थित है. पहाड़ की चोटी पर होने के कारण मंदिर के पास से चारो ओर शानदार दृश्य नजर आता है. यह मंदिर कसौली क्षेत्र की एक पहाड़ी पर जमीन से करीब 300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
न के बराबर है मंदिर के पास भोजनालय
हनुमान जी के भक्तों के लिए मंदिर का पट सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक खुला रहता है. इस मंदिर में भगवान हनुमान का जन्मोत्सव यानि कि हनुमान जयंती मनाई जाती है. चूकि यह मंदिर एयरफोर्स एरिया में है इसलिए वहां खाने के रेस्तरां या भोजनालय की व्यवस्था न के बराबर है.
बजरंग बली के दर्शन के लिए चढ़ना होगी सीढ़ी
अगर कोई भक्त पवनपुत्र का दर्शन करना चाहता है तो उसके लिए पहाड़ी पर बने सीढ़ियों के सहारे ही ऊपर तक जातान होता है. मंदिर में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच के साथ-साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं ले जा सकते हैं. ऐसे में मंदिर दर्शन जाने के पहले ही सभी गैजेट्स को क्लॉक रूम में जमा करना होता है.
मन्नत होती है पूरी
मंदिर परिसर में एक बहुत ही पुराना पेड़ है. मान्यता है कि इस पेड़ में जो भी व्यक्ति धागा बांधता है उसकी मन्नत पूरी होती है. मान्यता है कि ऐसा करने वालों की मनोकामना हनुमान जी कृपा से पूरी होती है.
ऐसे पहुंचे मंदिर
अगर आप मंदिर दर्शन के लिए हवाई मार्ग का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट से कसौली के लिए टैक्सी बुक करके जाना होगा. वहीं अगर रेलवे के द्वारा इस मंदिर का दर्शन करना चाहते हैं तो कालका रेलवे स्टेशन से मात्र 40 किलोमीटर की दूरी पर है.
आईडी प्रूफ जरूर रखें साथ
इस मंदिर में प्रवेश के दौरान अपने साथ आईडी प्रूफ जरूर रखें. क्योंकि यह मंदिर एयरफोर्स एरिया के अंदर है तो वहां दर्शन के लिए जाने से पहले आईडी कार्ड की चेकिंग होती है. इसके अलावा साथ ले जा रहे सामान की भी सघन चेकिंग होती है. परिसर के अंदर गंदगी फैलाने की सख्त मनाही है. गंदगी फैलाने पर भारी जुर्माना वसूला जाता है.
हनुमान जी ने रख दिया था पैर
धार्मिक मान्यता है कि जब लक्ष्मण जी के लिए जब हनुमान जी संजीवनी बूटी लाते समय इस पर्वत पर उन्होंने अपना बायां पैर रखा था. जिसके बाद से यह जगह काफी पवित्र माना जाता है.अगर आप हिमाचल प्रदेश के कसौली जाते हैं तो जरूर इस खूबसूरत मंदिर का दर्शन करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)