चाकसू में फिर पैंथर मूवमेंट, वन विभाग का पिंजरा भी बेकार, आबादी इलाके के आस पास पैंथर
ग्रामीणों ने पैंथर की सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी. जिसने मौके पर पहुंचकर पैंथर की तलाश भी की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका.
Chaksu : राजस्थान के जयपुर के चाकसू में 2 महीने बाद फिर पेंथर का मूवमेंट हुआ है. सूचना पर वन विभाग भी मौके पर पहुंचा और पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरे के साथ बकरे तक को लगा चुकी है, लेकिन पैंथर पकड़ में नहीं आया है.
आपको बता दें कि चाकसू उपखंड क्षेत्र के चौसला गांव में करीब 2 महीने बाद फिर से पैंथर का मूवमेंट सीए कॉलेज परिसर के बाहर बाजरे के खेतों में दिखाई दिया है. बताया जा रहा है कि किसान रोजाना की तरह खेतों पर काम करने के लिये गए थे. तब उन्होंने पैंथर का मूवमेंट देखा, जिससे लोगों में दहशत फैल गयी.
बेटी की कहीं और कराई शादी तो बदमाशों ने काट दिए नाक और कान
ग्रामीणों ने पैंथर की सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी. जिसने मौके पर पहुंचकर पैंथर की तलाश भी की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. फिलहाल टीम का मानना है कि पैंथर आस पास ही है. इधर इलाके के लोग सकते में हैं.
पिछले दो महीने से इलाके के चोसला गांव में पैंथर की मूवमेंट देखने को मिल रही है. वही वन विभाग की टीम का मानना है कि इस इलाके में घना जंगल तो है ही साथ ही गहरा नाला भी है जहां पैंथर को पानी और खाना दोनों मिल जाता है. यही वजह है कि पैंथर का इलाके में बार बार मूवमेंट देखने को मिल रहा है.
रिपोर्टर- अमित यादव
जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें