पापा जल्दी आओ, कुछ गुंडे पीछा कर रहे हैं.. जानिए, गहलोत सरकार के पूर्व मंत्री की बेटी का वो आखिरी कॉल, जिसके बाद हुई लापता
Jaipur News : पापा जल्दी आओ, कुछ गुंडे पीछा कर रहे हैं.. यह गहलोत सरकार के पूर्व मंत्री गोपाल केसावत की बेटी का आखिरी फोन कॉल था, जिसके बाद पूर्व मंत्री की बेटी का कॉल कट गया और वह पिछले 15 घंटों से गायब है. हालांकि, पुलिस ने दूसरी जगह से स्कूटी बरामद कर ली है. लेकिन केसावत की बेटी अभिलाषा का अभी तक सुराग नहीं लग सका है.
Jaipur News : राजधानी जयपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पूर्व गहलोत सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस नेता गोपाल केसावत की बेटी का अपहरण हो गया. वारदात से ठीक पहले बेटी ने केसावत को फोन पर कहा था कि कुछ बदमाश पीछा कर रहे हैं, पापा जल्दी आओ... बचा लो.
दरअसल पूर्व राज्य मंत्री गोपाल केसावत ने प्रतापनगर थाने में बेटी के अपहरण की शिकायत दी है. पुलिस ने बताया कि गोपाल केसावत की 21 साल की बेटी अभिलाषा केसावत का प्रतापनगर थाना इलाके से अपहरण हो गया. केसावत का कहना है कि उनकी बेटी सोमवार शाम करीब पांच बजे सब्जी खरीदने गई थी.
गोपाल केसावत ने पुलिस को बताया, 'अभिलाषा सोमवार शाम को 5:30 बजे घर से निकली थी. इसके बाद 6:05 पर उसने मुझे फोन कर कहा- 'पापा, मेरे पीछे लड़के पड़ गए, तुरंत गाड़ी लेकर आओ. ' इस पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मैं तुरंत गाड़ी लेकर एनआरआई सर्किल के पास पहुंचा.
शाम 6 बजे उसका फोन आया कि पापा मेरे पीछे कुछ लड़के लगे हैं. उसके बाद कांग्रेस नेता तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन वहां न बेटी मिली और ना ही उसकी स्कूटी. शिकायत दर्ज होने के बाद प्रतापनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने लापता युवती की स्कूटी को बरामद कर लिया है.
बताया जा रहा है कि अभिलाषा स्कूटी से सब्जी लेने NRI सर्किल तक गई थी, देर शाम तक ना लौटने पर परिवार ने ढ़ढना शुरू किया. देर रात तक पता ना चलने पर थाने में मामला दर्ज करवाया गया. इसी बीच एयरपोर्ट रोड पर लड़की की स्कूटी लावारिस हालात में मिली. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
घुमंतू बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके केसावत
राजस्थान की पिछली अशोक गहलोत सरकार में केसावत राजस्थान घुमंतू बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं. साथ ही घुमंतू प्रकोष्ठ के अध्यक्ष का भी जिम्मा संभाल चुके हैं. इतना ही नहीं बल्कि केसावत लंबे वक्त से कांग्रेस में सक्रिय रहे हैं.
ये भी पढ़े..
मोरबी पुल हादसे को लेकर CM गहलोत का बयान- गुजरात की जनता एक बार कांग्रेस को मौका दे, अंतर पता चलेगा
शाहाबाद: चलते ट्रैक्टर के 2 टुकड़े, 1 हिस्सा रेंलिग के पार, दूसरा सड़क पर बिखर गया