Rajasthan paper leak update: राजस्थान में अब पेपर लीक (Paper Leak) के आरोपी को कड़ी सजा और जुर्माना भुगतना पड़ेगा. भर्ती परीक्षाओं में अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए संशोधन बिल सदन में  ध्वनिमत से पास हो चुका है. जानकारी के अनुसार अब Paper Leak के आरोपी को 10 साल या फिर उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान कर दिया गया है. इसी तरह, मामले में जुर्म साबित होने पर आरोपी को 10 लाख से लेकर 10 करोड़ तक होगा जुर्माना भुगतना पड़ सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेपर लीक के मामले में आरोपी को होगी उम्रकैद


इस मामले में संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल (Shanti Kumar Dhariwal) का कहना है कि राज्य सरकार सार्वजनिक भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक (Paper Leak) और नकल की रोकथाम के लिए बहुत गंभीर है. उन्होंने कहा कि इससे पहले ही राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम- 2022 (Rajasthan Public Examination Act- 2022) लागू किया जा चुका था. लेकिन घटनाओं को देखते हुए अब इसमें ज्यादा सख्ती की जा रही है. जिससे आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जा सके. उन्होंने कहा कि इस कानून के अंतर्गत आरोपी को कम से कम 5 साल से बढ़ाकर 10 साल, और अधिकतम 10 साल से बढ़ाकर आजीवन कारावास कर दिया गया है. 



राजस्थान पेपर लीक के मामले में सख्त


बता दें कि मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को विधान सभा (Assembly) में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (संशोधन) विधेयक - 2023 पर हुई वार्ता के बाद अपना जवाब पेश कर रहे थे. इस चर्चा के बाद विधेयक को सदन ने ध्वनिमत से पास कर दिया.  


मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि इन दिनों परिस्थितियों को देखते हुए संशोधन विधेयक लाना जरूरी हो गया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि कई राज्यों में भी Paper Leak की घटनाएं हो रही हैं. लेकिन राजस्थान में और स्टेट्स की अपेक्षा पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए दंड ज्यादा सख्ती का प्रावधान किया गया है.


पेपर लीक के मामले में नहीं मिलेगी जमानत


उन्होंने ने कहा कि वर्तमान में मौजूद अधिनियम के अंतर्गत Paper Leak में संलिप्त व्यक्तियों से जुर्माना वसूलने और प्रॉपर्टी कुर्क किये जाने के साथ, परीक्षा में खर्च हुए पैसे वसूले जाने का भी प्रावधान है. इसके साथ उन्होंने कहा कि यह अपराध नॉन बेलेबल भी है.


ये भी पढ़ें...


जोहान्सबर्ग में हुआ जोरदार ब्लास्ट, धमाके से हवा में उड़ गईं कारें...देखिए Video