Rajasthan Congress : कांग्रेस स्थापना दिवस पर आयोजित अधिवेशन में सत्ता वापसी का मूल मंत्र दिया गया. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पार्टी नेताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. उन्होने कहा कि अनुशासन के बिना परिवार भी ठीक नहीं चल सकता, फिर कांग्रेसे तो बड़ी पार्टी है, इसलिए सभी को अनुशासन की पालना करनी होगी. इधर रंधावा ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट है, लेकिन उनके लिए चुनौती होगी कि आने वाले समय में नेताओं की बयानबाजी पर लगाम लगार कर पार्टी को एकजुट रख सकें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिड़ला सभागार में आयोजित अधिवेश के दौरान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से दो टूक कहा कि सभी को अनुशासन का पालन करना होगा. मैं सच्चे और मेहनती कार्यकर्ता के साथ खड़ा रहूंगा. साथ ही कोई भी कार्यकर्ता कभी भी मुझसे मिल सकता है. अधिवेश के बाद मीडिया से बातचीत में रंधावा ने कहा कि सभी ने एक स्वर में प्रस्ताव पारित किए हैं. संगठन मजबूत होगा तो कांग्रेस मजबूत हागी. कांग्रेस मजबूत होगी तो सरकार वापस आएगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उठाए गए मुद्दों पर प्रस्ताव पारित कर धन्यवाद दिया गया. आने वाले बजट में लोगों के सुझाव लिए गए.


धैर्य से काम करने वाले को पार्टी देती है सम्मान -
प्रदेश कांग्रेस में अनुशासन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रंधावा ने कहा कि अनुशासन की बात है तो कांग्रेस में प्रभारी का नाम आता ही है. वैसे अनुशासन घर में भी नहीं तो घर भी नहीं चल सकता है. यह तो बहुत बडी पार्टी है अनुशासन तो रहेगा. मेरा ख्याल है कि राजस्थान में अनुशासन इम्पलीमेंट होगा. मैने देखा अंदर अधिवेशन में अनुशासन देखा है जब सारे कार्यकर्ता एक स्वर में संकल्प पारित कर रहे थे. रंधावा ने दावा किया कि पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट है. रंधावा बोले, मैने यह भी कहा कि मेरे परिवार का 100 साल से कांग्रेस में योगदान हैं. हमें ओहदे के लिए काम नहीं करना चाहिए, बल्कि पार्टी के लिए काम करना चाहिए . धैर्य रखना चाहिए पार्टी सम्मान जरूर देती है, जो गंभीरता से काम करता है उसे प्रतिफल जरूर मिलता है.


प्रदेश में सभी पार्टी नेताओं से मिल रहे रंधावा -
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा प्रदेश में कांग्रेस के सभी नेताओं से मुलाकात कर रहे है. इनमें एक्स एमएलए, एमएलए, पार्टी पूर्व अध्यक्ष भी बात कर रहें. इन नेताओं के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं. रंधावा ग्रुप के आधार पर ही संबंधित लोगों से मिलकर फीडबैक ले रहे हैं. इनके अलावा रंधावा विधायक हो सकते हैं.


जल्द कंप्लीट करेंगे कार्यकारिणी
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी को लेकर रंधावा ने कहा कि जल्द ही जिला अध्यक्ष बना दी जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाएं बहुत अच्छी है और उनका प्रचार होना चाहिए.


ये भी पढ़ें..


राजस्थान कांग्रेस में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बनाया ये प्लान, क्या हो पाएगा कामयाब


RPSC में बैठे इस अधिकारी ने किया था पेपर लीक