Jaipur: एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने उदयपुर के कन्हैया हत्याकांड से जुडे मामले में गिरफ्तार किए गए पांचवें आरोपी मोहम्मद मोहसिन को 12 जुलाई तक पुलिस अभिरक्षा में एनआईए को सौंप दिया है. इससे पहले अदालत हत्याकांड के 4 अन्य आरोपियों गौस मोहम्मद, रियाज, मोहसिन और आसिफ को भी 12 जुलाई तक एनआईए को पुलिस रिमांड पर सौंप चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनआईए की ओर से मंगलवार को आरोपी मोहम्मद मोहसिन को कड़ी सुरक्षा में विशेष अदालत में पेश किया गया. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत के पीठासीन अधिकारी ने कोर्ट कक्ष से मीडियाकर्मियों सहित अन्य वकीलों को बाहर करने का आदेश देते हुए सिर्फ प्रकरण से जुड़े लोगों को ही उपस्थित रहने को कहा. 


सूत्रों के अनुसार, एनआईए की ओर से मामले में प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया कि आरोपी से विस्तृत पूछताछ करनी है और उनके इंटरनेशनल कनेक्शन को लेकर भी जानकारी करनी है. इसके अलावा प्रकरण में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इसकी भी जानकारी करनी है.  


प्रारंभिक जानकारी के तौर पर आरोपी के घटनास्थल की रेकी करने की बात सामने आ रही है इसलिए उसे 12 जुलाई तक पुलिस अभिरक्षा में सौंपा जाए.  सुनवाई के दौरान एनआईए की ओर से कहा गया कि अनुसंधान के लिए आरोपी को कई जगह लेकर जाने की जरूरत है. 


वह शातिर किस्म का आरोपी है, इसलिए उसे लाते- जे जाते समय हथकड़ी लगाने की अनुमति दी जाए. इसके अलावा उसे बापर्दा रखने की अनुमति भी दी जाए. इस पर विशेष अदालत ने एनआईए की दोनों प्रार्थनाओं को स्वीकार करते हुए उसे हथकड़ी लगाने और बापर्दा रखने की अनुमति देते हुए उसे 12 जुलाई तक पुलिस अभिरक्षा में एनआईए को सौंप दिया है. 


Reporter- Mahesh Pareek


यह भी पढे़ंः मंत्री खाचरियावास ने भाजपा पर साधा निशाना, नेताओं ने उदयपुर को बनाया पिकनिक स्पॉट
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें