क्या अजय देवगन को बेटी के लिए मिल गया है मिस्टर राइट! देखें फोटोज
Nysa Devgan Birthday: अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन अपना प्री-बर्थडे राजस्थान में अपने दोस्तों के साथ मना रही हैं. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. वहीं, नीसा देवगन अपने दोस्त ओरहान के साथ काफी खूबसूरत पोज देती हुई नजर आ रही हैं. देखें तस्वीरें.
प्री-बर्थडे पार्टी
अजय देवगन की लाडली नीसा देवगन राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस अपनी प्री-बर्थडे मना रही हैं. उनकी बर्थडे पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
ऊंट पर सवारी
नीसा देवगन ओरी के साथ ऊंट पर सवारी करते हुए काफी क्लोज नजर आई. उन्होंने अपने दोनों हाथों से अपने क्लोज दोस्त ओरी को पकड़ रखा था. इस फोटोज को शेयर करते हुए ओरी ने लिखा कि सावधान रहें कि आप किसके साथ यादें बनाते हैं, वो सब आपके साथ लाइफ टाइम साथ रहती हैं.
डेजर्ट सफारी
नीसा देवगन और उनके दोस्तों ने एक दिन पहले डेजर्ट सफारी का लुत्फ उठाया, जहां उन्होंने ऊंट की सवारी की और आउटडोर एरिया में लंच किया.
बेहद ही खूबसूरत लग रही नीसा देवगन
नीसा देवगन और उनके दोस्तों पहली फोटो में हाथों में लालटेन लेते हुए फुल मून के सामने पोज दे रहे हैं. इन फोटोज में नीसा देवगन बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन का बर्थडे
बता दें कि 20 अप्रैल अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन 19 साल की हो जाएंगी. उससे पहले वह अपना बर्थडे अपने दोस्तों के साथ सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से मनाने पहुंची. इसकी बहुता सारी फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
हैप्पी बर्थडे सॉन्ग
नीसा देवगन के दोस्त ओरहान उर्फ ओरी ने सोशल मीडिया पर नीसा देवगन के प्री-बर्थडे पार्टी की बहुत सारी फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं. एक वीडियो में सभी दोस्त नीसा के लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गा रहे हैं.