पति की चार वो आदतें जिनसे नफरत करती हैं पत्नी, बना लेती हैं दूरी

Husband Wife Relation : पति-पत्नी का रिश्ता प्रेम से बंधा होता हैं, जो सिर्फ दो लोगों नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच होता है. ऐसे मे पति और पत्नी को ये ध्यान में रखना चाहिए कि कोई भी ऐसी बात ना बोली जाए की रिश्ते में खटास आ जाए. अक्सर खुद को ओवरस्मार्ट समझने वाले पुरुषों को ये गलतफहमी होती है. कि पत्नी के बारे में या फिर उसके परिवार के बारे में मजाक करना माहौल को हल्का कर रहा है. पर दरअसल होता इसका उलट है. ये हरकत पति के लिए गले की फांस बन सकती है. चलिए बताते हैं कि वो कौन कौन से बातें हैं जो पत्नी को अपने पति में सबसे बुरी लगती हैं.

प्रगति अवस्थी Jan 23, 2023, 09:35 AM IST
1/4

फिजूल की रोक-टोक

जो पुरुष अपनी पत्नी को बात बात पर रोकते टोकते हैं और शक करते हैं. उनकी पत्नी हमेशा परेशान रहती है. ऐसे पति, पत्नी के जीवन को नर्क के समान कर देते हैं. याद रखें विश्वास ही इस रिश्ते की नींव है और वो ही खत्म हो जाए तो फिर कुछ नहीं बचता है.

2/4

ससुराल की बुराई

पुरुषों की आदत होती है कि वो पत्नी के मायके के बारे में कुछ ना कुछ टिप्पणी करते रहते हैं या कमियां निकालते हैं. अगर ऐसी पत्नी भी करें तो बर्दाश्त नहीं कर पाते. इसलिए  बेहतर होगा कि पत्नी के मायके को उतना ही आदत दें. जितना पति खुद के परिवार के लिए पत्नी से अपेक्षा रखते हैं.

3/4

दूसरी महिला की तारीफ करना

एक पत्नी अपने पति के मुंह से किसी दूसरी महिला की तारीफ नहीं सुनना चाहती है. ये बात पति गांठ बांध लें. अगर ऐसा बार बार होता है तो वो दूसरी महिला कोई भी हो, उसकों लेकर पत्नी नकारात्मक हो जाती है या फिर खुद को कमतर आंकने लगती है. ये पत्नी के आत्मविश्वास को तोड़ने वाला कदम साबित हो सकता है.

 

4/4

दूसरों के सामने मजाक बनाना

दूसरों के सामने पत्नी का मजाक बनाने वाले पति इसे ह्यूमर का ना दे सकते हैं. लेकिन ये आदत पत्नी को बुरी लगती है. ऐसा करके वो पत्नी को दूसरों की नजरों में बेचारी और खुद को बेवकूफ साबित कर रहा होता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link