Gaza में क्यों नहीं हो पा रहा है सीजफायर? हमास चाहता है जल्द हो समझौता
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2587041

Gaza में क्यों नहीं हो पा रहा है सीजफायर? हमास चाहता है जल्द हो समझौता

Gaza Ceasefire Deal: हमास और इजराइल के बीच सीजफायर होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, हमास चाहता है कि ये समझौता जल्द से जल्द हो जाए. पढ़ें पूरी खबर

Gaza में क्यों नहीं हो पा रहा है सीजफायर? हमास चाहता है जल्द हो समझौता

Gaza Ceasefire Deal: हमास ने कहा कि गाजा सीज फायर पर इंडायरेक्ट टॉक का एक नया दौर शुक्रवार को कतर के दोहा में फिर से शुरू हो गया है, जिससे जल्द से जल्द एक समझौते पर पहुंचने के लिए ग्रुप ने जोर दिया है, हमास के सीनिरियर अधिकारी बासम नईम ने इस बात की जानकारी दी है.

नई बातचीत में क्या है डिमांड

उन्होंने कहा कि नई बातचीत परमानेंट सीजफायर और इजरायली सेना की वापसी पर सहमति बनाने पर फोकस होगी. मीडिएटर, मिस्र और अमेरिका इजरायल और हमास के बीच महीनों से बातचीत करा रहे हैं, लेकिन गाजा में एक साल से ज्यादा वक्त से चल रही जंग को खत्म करने में यह बातचीत नाकामयाब रही है. 

क्यों नहीं हो रहा सीज़फायर

इस समझौते में अहम मुश्किल इजरायल की स्थायी सीजफायर पर सहमत ना होना रहा है. गुरुवार को प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा कि उन्होंने इज़रायली बातचीत करने वालों को दोहा में बातचीत जारी रखने के लिए ऑथराइज कर दिया है.

एक  दूसरे पर लगाए आरोप

दिसंबर में कतर ने उम्मीद जाहिर की थी कि युनाइटेंज स्टेट ऑफ अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की चुनावी जीत के बाद बातचीत में स्पीड लौट रही है. लेकिन इसके बाद जुबानी जंग शुरू हो गई, जिसमें हमास ने इजरायल पर "नई शर्तें" रखने का आरोप लगाया, जबकि इजरायल ने हमास पर समझौते में "नई बाधाएं" पैदा करने का आरोप लगाया.

हमास ने क्या कहा?

अपने शुक्रवार के बयान में हमास ने कहा कि वह जल्द से जल्द एक समझौते पर पहुंचने के लिए अपनी सीरियसनेस, पॉजिटिविटी और कमिटमेंट की तस्दीक करता है, जो हमारे दृढ़ और लोगों की उम्मीदों और टारगेट्स को पूरा करता है." बता दें, 7 अक्टूबर 2023 को इस जंग का आगाज हुआ था और तब से अब तक 45 हजार से ज्यादा लोगों की जान चुकी है. इसके साथ ही कई लाख लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में बच्चों और औरतों की तादाद काफी ज्यादा है.

Trending news