घर और लाखों की नौकरी को छोड़कर इस तरह प्रतिभा वर्मा बनी IAS, राजस्थान में संभाल रही पदभार

साल 2016 में लाखों की नौकरी छोड़कर प्रतिभा वर्मा UPSC की तैयारी में जुट गई और सफलता हासिल की.

विनीता कुमारी Feb 17, 2022, 18:35 PM IST
1/5

घर छोड़कर दिल्ली आ गईं

प्रतिभा वर्मा (Pratibha Verma) की शुरुआती पढ़ाई सुल्तानपुर से हुई. यूपी बोर्ड से 10वीं पास करने के बाद उन्होंने CBSE से 12वीं पास की. जिसके बाद अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर छोड़कर दिल्ली आ गईं.

2/5

UPSC की तैयारी का फैसला किया

प्रतिभा ने आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से बीटेक किया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2014 में आईआईटी दिल्ली से बीटेक करने के बाद प्रतिभा ने फोन की एक कंपनी में दो साल तक जॉब किया लेकिन जॉब की दौरान उन्होंने UPSC की तैयारी का फैसला किया.

3/5

दूसरे प्रयास में प्रतिभा को 489 रैंक

साल 2016 में लाखों की नौकरी छोड़कर प्रतिभा UPSC की तैयारी में जुट गई. पहले प्रयास में प्रतिभा के हाथ असफलता लगी लेकिन वह निराश नहीं हुईं. दूसरे प्रयास में प्रतिभा को 489 रैंक मिली, इसके बाद उनका चयन आईएएस के लिए तो नहीं लेकिन आईआरएस के लिए हुआ.

4/5

यूपीएससी एग्जाम में तीसरी रैंक

IRS क्लियर करने के बाद वह ट्रेनिंग पर चली गई जिसके बाद भी वह IAS की तैयारी में जुटी रही. काम के साथ वह तैयारी भी करती रहीं और साल 2019 में वह यूपीएससी एग्जाम में तीसरी रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनीं.

5/5

चौमूं उपखंड कार्यालय में SDM

राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं उपखंड कार्यालय में SDM की कमान नवनियुक्त एसडीएम सुश्री प्रतिभा वर्मा को सौंपी गई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link