Team India: चौथा टेस्ट जीता तो इतिहास रच देगा भारत, ऐसा करने वाली बनेगी दुनिया की सिर्फ दूसरी टीम
Advertisement
trendingNow12573527

Team India: चौथा टेस्ट जीता तो इतिहास रच देगा भारत, ऐसा करने वाली बनेगी दुनिया की सिर्फ दूसरी टीम

रोहित शर्मा एंड कंपनी अगर मेलबर्न में होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीतने में सफल रही तो भारत इतिहास रच देगा. भारत के नाम एक ऐसी उपलब्धि हो जाएगी जो सिर्फ दुनिया की एक ही टीम (इंग्लैंड) कर पाई है.

Team India: चौथा टेस्ट जीता तो इतिहास रच देगा भारत, ऐसा करने वाली बनेगी दुनिया की सिर्फ दूसरी टीम

IND vs AUS Boxing Day Test: भारतीय क्रिकेट टीम के पास मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इतिहास रचने का मौका है. रोहित एंड कंपनी की नजरें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने पर होंगी. वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर टीम इंडिया वो उपलब्धि अपने नाम कर सकती है जो आखिरी बार 139 साल पहले किसी देश ने अपने नाम की थी. इंग्लैंड दुनिया की एकमात्र टीम है जो अब तक यह कमाल करने में कामयाब हुई है.

रोमांचक मोड़ पर सीरीज

पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज रोमांचक मोड़ पर है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच साल का आखिरी ब्लॉकबस्टर मैच होगा. एक तरफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और दूसरी ओर 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह दोनों दांव पर होंगे. दोनों ही टीमें 1-1 से सीरीज की बराबरी के साथ चौथे टेस्ट में उतरेंगे. भारत ने पर्थ में शुरुआती मैच में 295 रनों की शानदार जीत दर्ज करने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट जीत दर्ज कर जोरदार वापसी की. ब्रिस्बेन में बारिश से प्रभावित तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा.

मेलबर्न में जीत की हैट्रिक लगाने का मौका

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम के पास एमसीजी में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने का मौका है. भारत ने अपने पिछले दो दौरों के दौरान, 2018 (137 रन से) और 2020 (8 विकेट से) में ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर हराया था. दोनों दौरों पर भारतीय टीम क्रमशः विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ऐतिहासिक सीरीज जीतने में सफल रही.

139 साल में पहली बार...

भारत के पास एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैच जीतने वाली मेहमान टीम बनने का मौका है. ऐसा सिर्फ एक बार 139 साल पहले 1885 में हुआ था. इंग्लैंड क्रिकेट टीम (1882, 1885, 1885) यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र टीम बनी हुई है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के अलावा इतिहास में किसी भी टीम ने एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन से अधिक टेस्ट नहीं जीते हैं.

1885 में इंग्लैंड की मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जीत की हैट्रिक पूरी करने के बाद से लगातार दो बार जीतने वाला कमाल 8 बार हो चुका है, लेकिन भी कोई टीम तीसरी बार ऐसा करने में सफल नहीं हो पाई. इंग्लैंड ने इस मैदान पर लगातार दो बार टेस्ट जीतने का कमाल 5 बार (1894-1895, 1911-12, 1925-28, 1951-1954, 1982-1986) किया है, जबकि भारत ने दो बार (1977-81, 2018-20) यह उपलब्धि हासिल की. साउथ अफ्रीका ने 1952 और 1953 में जीत दर्ज कर इस क्लब में जोड़ा.

MCG में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली मेहमान टीमें

इंग्लैंड - 20 (57 मैच)
भारत - 4 (14 मैच)
साउथ अफ्रीका - 3 (13 मैच)
वेस्ट इंडीज - 3 (15 मैच)
पाकिस्तान - 2 (11 मैच)
न्यूजीलैंड - 0 (4 मैच)
श्रीलंका - 0 (2 मैच)

Trending news