मरूधरा के नए जिलों में मनाया गया जश्न-ए-आजादी, तस्वीरें देख गद्द गद्द हो उठेंगे आप
देश अपना 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. राजस्थान में भी हाल ही में बने 19 जिलों में पहली बार स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. जिसकी खुशी लोगों के चेहरों पर साफ झलक रही थी. तो चलिए देखते है तस्वीरों के जरिए इन जिलों में कैसा मना जश्न ए आजादी.
डीडवाना के नया जिला बनने के बाद आज पहली बार जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. इस मौके पर बल्देवराम मिर्धा स्टेडियम में हुए जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ध्वजारोहण किया.
खैरथल तिजारा
अलवर जिले से निकला खैरथल जिला खैरथल तिजारा के मुख्यालय पर 15 अगस्त के अवसर पर जिले का प्रथम सवतंत्रता दिवस आयोजित किया गया. रज्य की देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावत ने ध्वजारोहण कर परेड निरीक्षण कर सलामी ली.
बालोतरा
बालोतरा के 77 वें स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह मंगलवार को खेड़ रोड स्थित कलेक्टर कार्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली.
सांचौर
सांचौर में जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांचौर में आयोजित किया गया. इस अवसर पर श्रम राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने ध्वजारोहण किया.
नीमकाथाना
प्रथम जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में नीमकाथाना में जलदाय मंत्री डा.महेश जोशी ने किया ध्वजारोहण. पहली बार जिला स्तरीय समारोह को लेकर लोगों में देखा गया भारी उत्साह
ब्यावर
अजमेर नवगठित ब्यावर जिले में स्वतंत्रता_दिवस समारोह ब्यावर के मिशन ग्राउंड पर आयोजित किया गया. जहां सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री भजनलाल जाटव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.
गंगापुर सिटी
सवाईमाधोपुर नवगठित गंगापुर सिटी जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित स्वतंत्रता_दिवस समारोह पर जिला कलेक्टर डॉ अंजलि राजोरिया ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली.
केकडी
अजमेरः नवगठित केकडी जिले के पटेल मैदान पर जिलास्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट का निरीक्षण किया तथा परेड की सलामी ली.