कोटपूतली में गहरे नाले में पलटी स्कूली बस, बच्चों में मची चीख-पुकार, देखें हादसे की तस्वीरें

Kotputli, Jaipur News: पावटा के ग्राम चांदोली में ख़ातियो की ढाणी के पास तेज बारिश होने से बरसाती नाले में गहरा पानी होने से निजी स्कूल के बच्चों से भरी बस पानी में बस पलट गई. गनीमत रही कि बस पलटने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन जैसे ही बस पलटी, बच्चों की चीख पुकार गूंजने लगी.

जी राजस्थान वेब टीम Wed, 28 Aug 2024-2:06 pm,
1/4

बस में तकरीबन 25 बच्चे सवार थे

बच्चों की चीख पुकार सुन आसपास के ग्रामीण दौड़ कर बस के पास पहुंच कर सभी बच्चों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला. सभी बच्चे सहकुशल बाहर निकाल लिये गये. बस में तकरीबन 25 बच्चे सवार थे. हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

 

2/4

पानी की निकासी अवरुद्ध हो रही

आक्रोश जताते हुए टोरडा सरपंच प्रेमनाथ महाराज, दिनेश गुर्जर उपसरपंच प्रतिनिधि, रोताश पोसवाल, सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए बताया क्षेत्र में तेज बारिश होने और पानी की निकासी अवरुद्ध हो रही है, जिसके कारण कई मकानों में भी पानी भर गया था. इस जल भराव की सूचना पावटा उपखंड अधिकारी को लिखित में भी ज्ञापन दिया गया था लेकिन प्रशासन ने खानापूर्ति करते हुये थोड़ी सी निकासी बना कर इति श्री कर ली गई, जो पानी निकालने के लिये पर्याप्त नही थी, जिस कारण से यह हादसा पेश आया. 

 

3/4

रास्ते से पैदल जाना नामुमकिन

टोरडा गुर्जरान से सीकर सीमा तक इस रास्ते से पैदल जाना तो नामुमकिन है लेकिन वाहनों से निकलना भी खतरों से खाली नहीं है. इसके बारे में प्रशासन और स्थानीय विधायक को भी कई बार अवगत करवा दिया गया लेकिन कोई हल अभी तक नहीं निकला. 

 

4/4

बस चालक की भी लापरवाही

वहीं, नाले में पलटी बस को ग्रामीणों की सहायता से जेसीबी से बाहर निकाला गया. इधर ग्रामीणों का ये भी कहना है कि इसमें बस चालक की भी लापरवाही है. ज़ब इस तरह के बरसाती नाले बने हुये हैं. उसमें बस को नहीं निकलना चाहिए.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link