जानिए कौन है गुनगुन उपाध्याय, जिसने जिंदगी से हार मान लगा दी छठी मंजिल से छलांग

राजस्थान के जोधपुर शहर विधानसभा इलाके के रातानाडा पीडब्ल्यूडी चौराहा पर इस्थित होटल लॉर्ड इन (Hotel Lord Inn) के 7वीं मंजिल से कूदकर एक मॉडल गुनगुन उपाध्यय (gungun upadhyay News) ने आत्महत्या का प्रयास किया.

विनीता कुमारी Jan 31, 2022, 14:26 PM IST
1/5

मॉडल गुनगुन उपाध्यय

राजस्थान के जोधपुर शहर विधानसभा इलाके के रातानाडा पीडब्ल्यूडी चौराहा पर इस्थित होटल लॉर्ड इन (Hotel Lord Inn) के 7वीं मंजिल से कूदकर एक मॉडल गुनगुन उपाध्यय (gungun upadhyay News) ने आत्महत्या का प्रयास किया. 

2/5

मॉडल ने किया सुसाइड अटैम्पट

वहीं मॉडल ने सुसाइड अटैम्पट तो किया लेकिन किस्मत ने उन्हें बचा लिया और दोबारा जिंदगी जीने का मौका दिया है. छत से कूदी युवती नीचे खड़ी कार पर गिर गई. इसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे होटल कर्मचारियों ने एमडीएम अस्पताल पहुंचाया.

3/5

मॉडल की हालत सामान्य

बता दें कि मॉडल की हालत सामान्य बताई जा रही है. उनके पिता की रिपोर्ट पर रातानाडा थाना पुलिस ने आई टी एक्ट (IT Act), ब्लैकमेल करने सहित धाराओं में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि उन्होंने ब्लैकमेल से तंग आकर ये कदम उठाया.

4/5

होटल से गुनगुन ने लगाई छलांग

उदयपुर (Udaipur News) में साड़ियों की मॉडलिंग फैशन शो (Fashion Show) में भाग लेने के बाद कल सुबह ही गुनगुन उदयपुर से जोधपुर के लिए रवाना हुई. यहां वह सीधे पीडब्ल्यूडी चौराहा स्थित होटल पहुंची. इसके बाद वह संभवतया होटल की सातवीं मंजिल पर पहुंच गई.

5/5

राजस्थानी मॉडल गुनगुन

इस दौरान उसने होटल की छत से छलांग लगा दी, जिससे वह नीचे होटल पार्किंग में खड़ी कार पर गिर गई, इसके बाद उसे गंभीर हालत में एमडीएम में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा हैं. होश में आने के बाद पुलिस बयान के बाद ही हकीकत सामने आएगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link