जयपुर से केवल 120 KM दूर है ये जगह, 17 फीट ऊंचे बुर्जों से गिरता झरना
Rajasthan News: आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जयपुर से 120 KM दूर स्थित है. ये बांध राजस्थान की खूबसूरत में चार चांद लगाता है.
1/4
120 KM दूर है मोतीसागर बांध
जयपुर से 120 KM दूर मोतीसागर बांध स्थित है. यह टोंक जिले के धुवांकला कस्बे है. यहां पर बियावान जंगल के बीचों-बीच सौ साल पुराना गंगेश्वर महादेव मंदिर भी है.
2/4
मिनी बीसलपुर
यह 17 फीट भराव क्षमता वाला मोतीसागर बांध बारिश में लबालब होने के बाद 'मिनी बीसलपुर' लगता है.
3/4
आकर्षित
मोतीसागर बांध लबालब होकर तेरह बुर्जो पर चलने वाली चादर सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है.
4/4
इस काम आता है पानी
मोतीसागर बांध का पानी मुख्यत सिंचाई व पेयजल के लिए काम लिया जाता है.