Paush Purnima 2023: पौष पूर्णिमा पर किया ये काम तो रुठ जाएंगी घर आती लक्ष्मी, किस्मत पर लगेगा ताला
Paush Purnima 2023: साल 2023 में पौष पूर्णिमा 06 जनवरी को हैं. शुक्रवार दिन मां लक्ष्मी का माना जाता है. पूर्णिमा की रात और शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने पर अपार धन की प्राप्ति होती है. लेकिन अगर पूर्णिमा के दिन ये काम किए तो इसके विपरीत प्रभाव देखने को मिल सकते हैं और मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है.
शिव जी की पूजा
पूर्णिमा तिथि के देव चंद्रमा हैं और उनके आराध्य हैं भगवान शिव. किसी भी प्रकार से भगवान शिव का अपमान न करें. शिवजी के अपमान से सबकुछ बर्बाद हो सकता है.
दही
पूर्णिमा या फिर किसी भी रात में दही का सेवन नहीं करें. इससे धन की हानि हो सकती है. साथ ही सेहत से जुड़ी भी कई समस्याएं भी सामने आ सकती हैं.
तुलसी का पत्ता
पूर्णिमा के दिन पूजा रात में होती है. ऐसे में गलती से भी तुलसी के पत्ते माता लक्ष्मी को अर्पित ना करें. तुलसी भगवान विष्णु को अति प्रिय है इसलिए ऐसा करने पर मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है.
लहसुन-मांस-मदिरा का सेवन ना करें
पूर्णिमा के दिन भूलकर भी तामसिक भोजन जैसे मांस, मदिरा, लहसुन, प्याज का सेवन ना करें. अपने घर को साफ और सुंदर रखें. गंदे घर में मां लक्ष्मी कभी नहीं आती है. शाम या रात के समय झाड़ू ना लगाएं.