Jaipur में PM Modi के Birthday की धूम, टीम नाइन ने 71वें जन्मदिन पर लगाए 771 पेड़
पीएम के जन्मदिन पर बीजेपी दिल्ली मुख्यालय पर `सेवा और समर्पण अभियान` कार्यक्रम की शुरुआत करेगी.
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को वृक्षारोपण दिवस के रूप में मनाया.
जयपुर नगर निगम ग्रेटर (Jaipur Municipal Corporation Greater) में वार्ड 26 में स्वच्छता का जिम्मा संभाल रखी टीम नाइन के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को वृक्षारोपण दिवस के रूप में मनाया और वार्ड में 771 नीम, करंज, अर्जुन छाल, शीशम, गुलमोहर, जामुन के पेड़ लगाए.
मात्र 3 घंटे में 771 पेड़ लगाए गए.
वार्ड 26 के पार्षद और टीम नाइन के संयोजक दिनेश कांवट में बताया कि इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं में एक अलग ही जोश जुनून था और मात्र 3 घंटे में 771 पेड़ लगाए.
पीएम की बात मानी गई.
कांवट ने बताया कि प्रधानमंत्री हमेशा सभी से एक ऐसी गतिविधि करके अपना जन्मदिन मनाने का आग्रह करते हैं, जो लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो.
वातावरण में बढ़ेगी ऑक्सीजन.
कांवट ने कहा कि इस बार हमने हमारे वार्ड में जन्मदिन के अवसर पर पौधे लगाए हैं, जिससे ऑक्सीजन बढ़ेगी और आने वाली पीढ़ी के लिए फायदेमंद होगी.