धनतेरस से पहले ही धन की वर्षा, इस तारीख को खरीदें ये सामान, भरे रहेंगे घर के भंडार

Jaipur: ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रह प्रमुख माने गए हैं. यही ग्रह हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं. इनमें से हर ग्रह का दिन, दिशा, राशि, नक्षत्र तथा भ्रमण काल निश्चित है. दिवाली से पहले धनतेरस को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.

1/5

धनतेरस से पहले इन ये दिन भी काफी शुभ

किस राशि में कौन-सा ग्रह उच्च का फल देता है और किस राशि में नीच का, इसकी जानकारी भी ज्योतिष शास्त्र में वर्णित है. इसी के आधार पर भविष्य गणना की जाती है. धनतेरस से पहले इन ये दिन भी काफी शुभ माने जा रहे हैं. इन दिन की गई खरीदारी से सालभर घर की तिजोरी भरी रहेगी.

2/5

ज्वैलरी की खरीदारी दिवाली तक परवान पर

एकादशी के साथ ही बैंड, बाजा और बारात की रौनक नजर आएगी. वाहन, ज्वैलरी की खरीदारी दिवाली तक परवान पर रहेगी. वाहनों की प्री बुकिंग भी होना शुरू हो चुकी है. 

3/5

मंदी के बाद से आमजन का खरीदारी में रुझान बन रहा

अभी से बड़ी संख्या में ग्राहकों ने गहने खरीदना शुरू कर दिए हैं. दिवाली तक 20 से अधिक शुभ संयोग खरीदारी के लिए रहेंगे. दो साल बाद मंदी के बाद से आमजन का खरीदारी में रुझान बन रहा है. वाहन आदि लेने के लिए मुहूर्त निकलवाए जा रहे हैं.

4/5

किस तारीख को क्या खरीदें ?

16 तारीख को खाद्य सामग्री, वाहन खरीदें. 17 तारीख को स्वर्ण आभूषण, कपड़े खरीदें. 18 तारीख को भूमि, वाहन, प्रापर्टी खरीदें. 19 तारीख को आभूषण खरीदें. 

 

5/5

धनतेरस पर सुबह से रात तक सभी खरीदारी कर सकते

20 तारीख को इलेक्ट्रॉनिक सामान, वस्त्र खरीदें. 21 तारीख को इलेक्ट्रॉनिक सामान, वाहन, आभूषण खरीदें. 22 तारीख को धनतेरस पर सुबह से रात तक सभी खरीदारी कर सकते हैं. 23 तारीख को भूमि, वाहन, आभूषण खरीदें. 24 तारीख को सभी सामानों की खरीदारी कर सकते हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link