Rajasthan- CM भजनलाल निकले सुबह की सैर पर, PM मोदी के Fit India Movement को दे रहें है बढ़ावा, देखें तस्वीरें

Fit India Movement: पीएम नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए CM भजनलाल शर्मा शुक्रवार को सुबह जयपुर के जवाहर सर्कल पर मार्निंग वॉक के लिए निकले. सुबह की सैर से वह राज्य की जनता को फ़िटनेस के प्रति गंभीर रहने का संदेश देना चाहते है.

अनामिका मिश्रा Feb 09, 2024, 10:19 AM IST
1/4

 CM भजनलाल शर्मा शुक्रवार को सुबह जयपुर के जवाहर सर्कल पर मार्निंग वॉक के लिए निकले. 

2/4

Morning Walk

सुबह की सैर से वह राज्य की जनता को  फ़िटनेस के प्रति गंभीर रहने का संदेश देना चाहते है. 

3/4

Fit India Movement

पीएम नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने यह सैर सबसे बहतर लगी.

4/4

इससे पहले भी नए साल पर सीएम ने सुबह मार्निंग वॉक पर निरसकर जनता के बीच जाकर नव वर्ष की शुभकांमनाएं दी थी. और राज्य की जनता के साथ चाय की चुस्की के मजे भी लिए थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link