राजस्थान की वो महारानी, जिनको देखने के लिए सड़कों पर उमड़ जाता था हूजूम
Rajasthan News: आज हम आपको राजस्थान की उस खूबसूरत महारानी के बारे में बताएंगे, जिनको देखने के लिए सड़कों पर हूजूम उमड़ पड़ा था. उनकी सुंदरता ने लोगों को दीवाना कर दिया था.
जयपुर राजघराने की महारानी
राजस्थान के जयपुर राजघराने की महारानी विश्व की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं. ये इतनी खूबसूरत थी कि इनको देखने के लिए सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ती थी.
महारानी गायत्री देवी का जन्म
महारानी गायत्री देवी का जन्म 23 मई 1919 को लंदन में हुआ था, जिनकी शादी 16 साल की उम्र में हो गई थी. गायत्री देवी ने पढ़ाई गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के शांतिनिकेतन से की थी.
महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय की तीसरी पत्नी
महारानी गायत्री देवी बचपन से ही बहुत खूबसूरत थी और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती थी. गायत्री देवी की शादी जयपुर के महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय से हुई थी. गायत्री देवी महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय की तीसरी पत्नी थी.
माता-पिता
महारानी गायत्री देवी के पिता राजकुमार जितेंद्र बंगाल के कूचबिहार के युवराज के छोटे भाई थे. वहीं, उनकी मां राजकुमारी इंदिरा राजे बड़ौदा के महाराज सयाजीराव की बेटी थीं.
आलीशान लाइफ
महारानी गायत्री देवी की जिंदगी काफी आलीशान थीं. वह महंगे फ्रेंच परफ्यूम लगाती और शिफॉन की महंगी साड़ियां पहनती थीं.