घर में घूम रही हैं लाल-काली चीटियां, जानें शुभ या अशुभ संकेत
Vastu Shastra Black Ant and Red Ant: क्या आपके घर में अक्सर लाल या काली चीटियां घूमती दिखती हैं. वास्तु शास्त्र की मानें तो चीटियों का बार-बार घर में दिखना भविष्य की तरफ इशारा करता है. कई बार ग्रहों के कुप्रभाव से बचने के लिए चीटियों को आटा डालने का भी उपाय किया जाता है. लेकिन क्या घर में चीटियां दिखना शुभ है ?
मुंह में अंडा लिए चीटी
अगर लाल चीटी मुंह में अंडा लेकर आपको घर में दिखे तो इसे शुभ संकेत माना जाएगा. यानि कि आपके घर में कुछ बड़ा अच्छा होने वाला है. आप जल्दी तरक्की करने वाले हैं.
चावल में चीटी
अगर किचन में चावल में काली चीटियां दिखे तो इसे शुभ संकेत कहा जाता है. ये घर में धन आने का सूचक माना जाता है. ऐसे में पुराने कर्ज से मुक्ति मिल जाती है
लाल चीटी
घर में अगर लाल चीटियां है तो ये हानि का संकेत हो सकता है. ये आने वाली परेशानी, झगड़े और धन खर्च की तरफ इशारा कर रही होती हैं.
काली चीटी
अगर घर में काली चीटियां दिख रही हैं. तो ऐसे घर में सुख समृद्धि रहती है. काली चीटी को खाना खिलाना शुभ माना जाता है.
किस दिशा में जा रही है
वास्तुशास्त्र के अनुसार पहले देखें की चीटियां घर में नीचे से ऊपर की तरफ जा रही हैं क्या ? अगर हां तो ये एक शुभ संकेत है. ये आपकी तरक्की की तरफ इशारा करती हैं. वहीं अगर चीटियां नीचे की तरफ जा रही हो तो इसे धन की हानि के रुप में देखा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, ZeeMedia इसकी पुष्टि नहीं करता है.)