विदेशियों के साथ लग्जरी लाइफ जीता है राजस्थान के इस उद्द्योगपति का बेटा, अब मिली हजारों करोड़ की संपत्ति

Ruchir Modi : ललित मोदी ने अपनी तबियत बिगड़ने के बाद बेटे रुचिर मोदी को अपना उत्तराधिकारी बना दिया है.जिसके बाद 28 साल के रुचिर 4555 करोड़ की संपत्ति के मालिक बन गए हैं.

अनीश शेखर Jan 22, 2023, 19:09 PM IST
1/5

2/5

लंदन में हैं आलीशान महल

ललित मोदी के पास लंदन में आलीशान महल हैं, जो 7000 एकड़ में फैला है. उनके पास लग्जरी कारों को कलेक्शन है। ललित मोदी का नेटवर्थ लगभग 12 हजार करोड़ हैं. जिसमें से 4500 करोड़ की उनकी संपत्ति है.

3/5

ललित मोदी ने रुचिर को बनाया उत्तराधिकारी

अरबों की संपत्ति के मालिक ललित मोदी ने हाल ही में एक बयान जारी कर कहा कि अब उन्हें फैमिली ट्रस्ट की संपत्ति और कमाई में कोई दिलचस्पी नहीं है. हालांकि वो केकेएमएफटी में बने रहेंगे. ललित मोदी साल 2010 में भारत छोड़कर लंदन पहुंच गए. 

4/5

यार्ट से ही अटेंड करते हैं मीटिंग

समुन्द्र किनारे या यार्ट की भी कई तस्वीरें शेयर करते हैं. यहां तक कि रुचिर कंपनी की मीटिंग भी यार्ट से ही अटेंड करते हैं. 

5/5

विदेशों में ही रहते हैं रुचिर

रुचिर बचपन से ही लग्जरी लाइफ जीते आए है. ज्यादातर वक्त रुचिर विदेशों में ही रहते हैं. सोशल मीडिया अकाउंट पर भी रुचिर अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर करते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link