Sachin Pilot Birthday: प्यार, बगावत और शादी के बाद सचिन पायलट के सियासी सफर की तस्वीरें
भारतीय राजनीति के चर्चित युवा चेहरों में शुमार सचिन पायलट की लवस्टोरी काफी दिलचल्प है. सचिन पायलट काफी ऊर्जावान नेता कहे जाते हैं जो कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. सचिन पायलट (Sachin Pilot Birthday) के 45वां जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास तस्वीरें.
मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के साथ सारा और सचिन
सारा के परिवार ने ये रिश्ता कबूल नहीं किया फिलहाल सारा और सचिन की शादी साल 2004 में हुई वो भी बिना फारूख और उमर की मर्जी के बिना.
शक्ति प्रदर्शन कर सचिन पायलट का मनाया जन्मदिन
कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) का कल यानी 7 सितंबर को 45 वां जन्मदिन है लेकिन, जन्मदिन से एक दिन पहले ही पायलट समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन कर उनका जन्मदिन मनाया.
राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट की मंत्रणा
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कांग्रेस ने मास्टर स्ट्रोक खेलेगी और सचिन पायलट को एक बड़ी जिम्मेदारी देकर समर्थकों को खुश करने की कोशिश करेगी.
सचिन पायलट युवाओं के लिए आदर्श
सचिन पायलट आज एक राजनेता होने के साथ साथ युवाओं के लिए आदर्श व मोटिवेशनल वक्ता के रुप में चर्चित हैं. कांग्रेस नेतृत्व में भरोसा करके वह बिना किसी पद के कांग्रेस पार्टी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
Sachin-Sara two sons Aaran and Vihaan
आज सचिन-सारा दुनिया के सामने मिसाल हैं, दोनों के प्यार के आंगन में दो फूल यानी दो बेटे आरन और विहान खिलखिला रहे हैं.
Farooq embraces Sachin Pilot by heart
सचिन पायलट ने राजनीति में कदम रखा और वो दौसा से रिकार्ड वोट जीतकर मनमोहन सरकार में मंत्री बने तो फारूख ने उन्हें दिल से अपना लिया और खुल कर उन्हें अपना आशीष, प्यार और दुलार दे बैठे.
family bowed before Sachins insistence
सारा के दिल में सचिन पायलट सिमटते चले गए. सचिन को अपना हमसफर चुन लिया, लेकिन दोनों के बीच में मजहबी तलवार लटक रही थी लेकिन सचिन की जिद के आगे उनका परिवार झुक गया और सारा को बहू स्वीकार कर लिया.
सारा की खूबसूरती के कायल सचिन
सचिन और सारा की मुलाकात विदेश में पढ़ाई के दौरान हुई थी, दोनों अच्छे दोस्त बन गये थे. कश्मीरी बाला सारा की खूबसूरती के कायल तो सचिन पहले ही हो चुके थे.