Monalisa Bold Avatar: मोनालिसा का बोल्ड बेडरूम लुक देख आप भी हो जाएंगे Shocked, फोटोज देख छूटे फैंस के पसीने

Bhojpuri Actress Monalisa Bedroom Look: सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं मोनालिसा. हमेशा ये अपनी कोई ना कोई पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. मोनालिसा अपने बोल्ड और हॉट अदाओं के लिए फेमस हैं. उनका अक्सर तस्वीरों में बोल्ड और हॉट देखने के लिए मिलता है, जो कि मिनटों में खूब वायरल भी होता है. ऐसे में अब उन्होंने एक बार फिर से बेडरूम से फोटोज को शेयर कर सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. आप भी देखिए उनका बोल्ड लुक..

रितु शर्मा Nov 24, 2022, 15:48 PM IST
1/6

Bhojpuri actress Monalisa competes even with Bollywood actresses with her style

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा 40 साल की हैं और उनकी ग्लैमरस और खूबसूरत अदाओं के आगे तो उनकी उम्र भी फिकी पड़ जाती है. वो बॉलीवुड एक्ट्रेस तक को टक्कर देती हैं.

2/6

Smile of actress Monalisa adds charm to her pictures

एक्ट्रेस मोनालिसा की स्माइल उनकी तस्वीरों पर चार चांद लगा देती है. अगर मोनालिसा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो हाल ही में वेब सीरीज 'रात्रि के यात्रि 2' में नजर आने वाली हैं. इसमें एक्ट्रेस को बोल्ड और सिजलिंग अदाओं का जादू चलाते हुए देखा गया था. इसमें उन्होंने इंटीमेट सीन भी किया है.

3/6

Monalisa is looking very beautiful in orange mini skirt and bralette in this photo

मोनालिसा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इसे 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं वो भी कुछ ही देर में. अब अगर सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में एक्ट्रेस के लुक की बात की जाए तो वो ऑरेंज मिनी स्कर्ट और ब्रालेट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

4/6

Monalisa attracts fans towards her with each of her looks

मोनालिसा अपने हर लुक्स से फैंस को अपनी तरफ अट्रेक्ट कर लेती हैं. इस फोटो में देख सकते हैं की ब्लैक मिडी में मोनालिसा बोल्ड लोक दे रही हैं, जिसे देख फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं.

5/6

Monalisa is also giving a lovely smile by posing hot in this picture

मोनालिसा इस तस्वीर में हॉट पोज देकर प्यारी सी स्माइल भी दे रही हैं, जो उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना रही है. जिसे देख फैंस ने लिखा, 'इतना बोल्ड फोटोज कैसे क्लिक कर लेती हो यार आप लोग हम लड़के लोगों को घायल करके ही छोड़ोगी ना आप'. फिर एक ने लिखा, 'आपके लुक के आगे 40 से ज्यादा की उम्र का कोई मायना नहीं.' इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

6/6

Monalisa has shared heart emoji along with sharing this picture

मोनालिसा ने ये तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही हार्ट वाली इमोजी को शेयर किया है. इस पर लोगों के भी गजब रिएक्शन्स देखने को लिए मिल रहे हैं. एक ने लिखा, 'आप धरती की सबसे खूबसूरत परी हो, तो दुसरे ने हॉट लग रही हो एकदम परी की तरह' लिखा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link