सीमा हैदर पार्ट 4: हिंदुस्तानी प्रेमी के लिए संगीता ने भी पार की सरहद, पति-बच्चों को छोड़कर आई इंडिया

Seema Haider Part 4: जब से पाकिस्तान की सकीना यानी की सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा के लिए अवैध तरीके से बॉर्डर पार करके आई हैं, तब से वह सुर्खियों में बनी हुई हैं. हर कोई सीमा हैदर के बारे में ही बात कर रहा है. सीमा हैदर के बाद राजस्थान की रहने वाली अंजू भी पाकिस्तान अपने प्रेमी नसरुल्ला के पास चली गई और अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान में रहने लग गई. अब तो उसने नसरुल्ला के साथ निकाह भी कर लिया है लेकिन जब से सीमा हैदर सीमा पार करके भारत आई है तब से ना जाने कितने ही सीमा पार के लोगों का प्यार उमड़ने लगा है. हाल ही में बिहार से एक ऐसा के सामने आया है, जिसे देखने के बाद आपके पैरों तले फिर से जमीन खिसक जाएगी.

संध्या यादव Aug 21, 2023, 12:47 PM IST
1/6

संगीता के परिवार को छुड़वा दिया

जी हां, यहां पर एक युवक के लिए इस बार फिर से शादीशुदा महिला ने सरहद पार की है. उसने अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर बिहारी प्रेमी को पाने का फैसला किया है. हैरानी की बात तो यह है कि यह महिला बिना किसी को बताए बॉर्डर पार करके भारत आ चुकी है. इस महिला की कहानी मिलती-जुलती तो सीमा हैदर की तरह है लेकिन काफी दिलचस्प है. इसमें मोड़ बस इतना है कि यहां पर जो प्रेमी है, वह पहले से शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी निकल आए. ऐसे में जो महिला नेपाल से भाग कर आई है, उसने तो अपने पहले पति को तलाक भी दे दिया और गोविंद से शादी कर ली थी. पूरा माजरा क्या है चलिए आपको बताते हैं. 

2/6

नेपाली प्रेमिका पर भड़क गया दरभंगा का गोविंद

जानकारी के मुताबिक, नेपाल की रहने वाली संगीता देवी को बिहार के दरभंगा के गोविंद से इश्क हो गया. उसने गोविंद के प्यार में ना तो अपने पति के बारे में सोच और ना ही अपने बच्चों के बारे में. यहां तक किसने अपने पहले पति को तलाक भी दे दिया. गोविंद जब उसे लंबे समय से इग्नोर कर रहा था तो संगीता परेशान हो गई, उसे समझ नहीं आया कि गोविंद उसके साथ आखिर ऐसा कर क्यों रहा है? बड़ी मुश्किल से किसी तरह उसने जब गोविंद के घर का असली पता निकलवाया और वह वहां पहुंची तो उसके ही पैरों तले जमीन खिसक गई. उसे पता चला कि गोविंद ने उससे दूसरी शादी की है और वह तो पहले से ही शादीशुदा है. इस बात का खुलासा होते ही गोविंद के घर पर जमकर हंगामा हुआ ऐसे में गोविंद ने अपनी नेपाल से भाग कर आई प्रेमिका संगीत के साथ-साथ अपनी असली पत्नी को भी घर से निकाल दिया और खुद फरार हो गया.

3/6

संगीता ने गोविंद ने छिपाई हर बात

बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला दरभंगा के बाकरगंज मोहल्ले का है. यहां पर गोविंद एक निजी बैंक में काम कर रहा था. गोविंद ने 8 साल पहले दरभंगा की रहने वाली प्रेरणा कुमारी से लव मैरिज की थी. इसके बाद उसका ट्रांसफर रक्सौल हो गया था. बताया जाता है कि इसी दौरान उसकी सोशल मीडिया पर नेपाल की रहने वाली संगीता से दोस्ती हो गई. दोस्ती का प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला हालांकि संगीता ने गोविंद को सब कुछ अपने बारे में सच बताया कि वह शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है लेकिन गोविंद ने उससे सारे सच को छुपाए रखा. यहां तक कि अपने शादीशुदा होने की भी बात नहीं बताई. गोविंद ने संगीता से यह तक कह दिया कि वह अपने पति से तलाक ले ले ताकि वह उससे शादी कर सके.

4/6

गोविंद ने बंद कर दी बातचीत

बेचारी संगीता भी अपने प्रेमी गोविंद की बातों में आ गई और अपने पति समय दोनों बच्चों को भी छोड़ दिया. दोनों ने मंदिर में जाकर शादी भी कर ली. गोविंद के साथ वह रक्सौल में ही रहने लगी. कुछ समय बाद गोविंद की पोस्टिंग समस्तीपुर में हो गई तो वह संगीता को रक्सौल में छोड़कर समस्तीपुर आ गया. समस्तीपुर आते ही गोविंद का चाल-ढाल और स्टाइल सब कुछ बदल गया. उसने संगीता से बातचीत करना बंद कर दिया. जैसे ही गोविंद ने उससे दूरी बनानी शुरू की, तो संगीता थोड़ा परेशान हो गई और उसने किसी तरह से रक्सौल में स्थित बैंक ब्रांच से गोविंद का असली एड्रेस निकलवा लिया. 

5/6

सच्चाई जान संगीता के होश उड़ गए

असली पता पाकर नेपाल की संगीता सरहद पार करके बिहार के दरभंगा पहुंची और यहां पर उसे जो सच्चाई पता चली, उसके तो होश ही उड़ गए उसे पता चला कि जिस शख्स के खातिर उसने अपने पति बच्चों को छोड़ा. वह तो पहले से शादीशुदा है. यहां तक कि उसकी पहली पत्नी से उसके 2 बच्चे भी हैं. इसके बाद गोविंद के घर पर जमकर हंगामा हुआ. एक तरफ गोविंद की पहली पत्नी प्रेरणा अपनी शादी के हवाला दे रही थी तो वहीं, संगीता ने भी गोविंद के साथ अपनी शादी के फोटोस और वीडियोस दिखाए. 

6/6

संगीता-प्रेरणा दोनों को ही घर से निकाल दिया

बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि गोविंद ने संगीता-प्रेरणा दोनों को ही घर से निकाल दिया और खुद फरार हो गया. यहां तक कि दोनों के ससुराल वाले भी अब इन दोनों का अपनाने से मना कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि गोविंद के फरार होने के बाद दोनों युवतियों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करनी चाही लेकिन वहां पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में अब दोनों ही न्याय की गुहार लगा रही हैं. प्रेरणा ने बताया कि गोविंद से उसकी लव मैरिज हुई थी. यहां तक कि अब संगीता के हंगामे के बाद ससुराल वाले उसे भी नहीं अपना रहे हैं. वह अपने दोनों बच्चों को लेकर कहां जाएगी?

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link