टीवी जगत पर राज कर रही है जयपुर की जिज्ञासा, `थपकी` के किरदार से मिली पहचान

जयपुर की जिज्ञासा सिंह (Jigyasa Singh) छोटे पर्दे पर राज कर रही हैं. उनकी सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है.

विनीता कुमारी Feb 19, 2022, 20:01 PM IST
1/5

थपकी प्यार की

टीवी सीरियल 'थपकी प्यार की' में थपकी का किरदार निभाकर जिज्ञासा सिंह (Jigyasa Singh Details) रातोंरात स्टार बन गईं. जिज्ञासा इन दिनों काफी चर्चा में है क्योंकि थपकी प्यार की 2 को उन्होंने अलविदा कह दिया है.

2/5

हेल्थ की वजह से शो छोड़ा

थपकी प्यार की 2 को छोड़ने के बाद जिज्ञासा (Jigyasa Singh unknown facts) ने फैंस को बताया है कि हेल्थ की वजह से उन्हें यह शो छोड़ना पड़ा. बता दें कि उन्हें घर-घर में थपकी के नाम से जाना जाता है, इसलिए उनके शो को अलविदा कह देने से फैंस में काफी निराशा है.

3/5

जिज्ञासा सिंह की पढ़ाई

जिज्ञासा सिंह (Jigyasa Singh photos) ने अपनी स्कूलिंग और कॉलेज दोनों ही जयपुर से पूरी की. अगर वह आज एक्ट्रेस नहीं होती तो शायद मीडिया में होती क्योंकि उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन से ग्रेजुएशन किया. 

4/5

टेलीविजन करियर की शुरुआत

जिज्ञासा सिंह (Jigyasa Singh career) ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत 2014 में 'छोरे तेरा गांव बड़ा प्यारा' से किया था. वह बिग बॉस में भी बतौर गेस्ट नजर आ चुकी हैं.

5/5

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव

जिज्ञासा (Jigyasa Singh quit thapki pyar ki) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link